Move to Jagran APP

तमसा निर्मलीकरण अभियान में उमड़ा शहर, एनजीटी की सक्रियता के बाद महकमा फास्‍ट

तमसा में अविरल प्रवाह को निर्मल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार की सुबह 6.00 बजे से 8.00 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 09 Jun 2019 11:09 AM (IST)
Hero Image
तमसा निर्मलीकरण अभियान में उमड़ा शहर, एनजीटी की सक्रियता के बाद महकमा फास्‍ट
मऊ,जेएनएन। वलीदपुर नगर के मोहल्ला ईदगाह के पास तमसा नदी के शुद्धिकरण तथा इसके अविरल प्रवाह को निर्मल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार की सुबह 6.00 बजे से 8.00 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नगर के सभी वार्डों के सभासदों को ईओ नीतीश कुमार गौरव ने पत्र भेजकर अपील की थी। उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से भी अनुरोध किया था कि इस अभियान में वे भी हिस्सा लें। अपने नगर से होकर गुजर रही तमसा नदी के स्वच्छता अभियान में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

सफाई अभियान के दौरान तहसील के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सुबह बम घाट के पास सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी डा. अंकुर लाठर पहुंचे और उनहोंने भी नदी में उतरकर अपने हाथों से नदी को साफ करने की शुरुआत की। वहीं मुहम्मदाबाद गोहना में तमसा नदी पुल के पास नगर पंचायत के चेयरमैन शकील अहमद एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राम समुख तथा सफाई कर्मचारियों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों समेत सफाई अभियान में लगे रहे। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के सहरोज गांव स्थित तमसा नदी की साफ सफाई करने के लिए ग्रामीणों संग जिला विकास अधिकारी भी पहुंचे और अभियान का जायजा भी लिया। मौके पर जांच के लिए पहुंचे डीएम ने नदी के किनारे गन्दगी देखकर प्रधान को फटकार लगाई और हर हाल में स्‍वच्‍छता सुनिश्चित करने की हिदायत दी।  

पूर्व में एनजीटी ने तिल तिल कर मर रही तमसा नदी को बचाने के लिए अभियान की जरुरत बताई थी। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में लगभग पचास किलोमीटर के दायरे में नदी को स्‍वच्‍छ करने और इसके पाटों को चौडा करने के लिए सक्रियता दिखाई और मानसून से पूर्व नदी को नया जीवन देने के लिए पहल की। पूर्व के वर्षों में दैनिक जागरण ने भी अपने सरोकारों के क्रम में अभियान चलाकर नदी को जीवन देने के लिए सफाई का जिम्‍मा उठाया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।