पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में हुए शामिल CM योगी, वाराणसी में यूपी कॉलेज को लेकर कह दी बड़ी बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यूपी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके लिए कॉलेज के पास 100 एकड़ जमीन भी है। समारोह के बाद सीएम श्रीकालभैरव मंदिर भी दर्शन पूजन करने गए। दर्शन पूजन के बाद सीएम ने गंगा पार रेती में पं. प्रदीप मिश्र की शिवपुराण की कथा भी सुनी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यूपी कालेज के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी कालेज को विश्वविद्यालय बनने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, शहर में यूनिवर्सिटी के लिए केवल 20 एकड़ जमीन चाहिए, जबकि यूपी कालेज के पास 100 एकड़ भूमि है। यहां के छात्रों और प्रबंधन को इस दिशा में पूरी ताकत से तैयारी करनी चाहिए।
समारोह के बाद सीएम श्रीकालभैरव मंदिर भी दर्शन पूजन करने गए। दर्शन पूजन के बाद सीएम ने गंगा पार रेती में पं. प्रदीप मिश्र की शिवपुराण की कथा भी सुनी।
यूपी कॉलेज में करीब एक घंटे रहे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा। यूपी कालेज के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग लिया। यहां करीब एक घंटे तक रहने के बाद वह सीधे श्रीकालभैरव मंदिर चले गए। वहां से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद सीएम यहीं से वह बजड़े से गंगा पार रेती में चल रहे शिवपुराण में भाग लेने के लिए पहुंचे। यहां से सीएम सीधे लखनऊ के लिए निकल जाएंगे।खबर को प्राथमिक सूचना के आधार पर प्रकाशित किया गया है। नए तथ्यों के साथ कॉपी को अपडेट किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।