Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CM Yogi in Varanasi: पीएम मोदी के दौर से पहले वाराणसी आ रहे हैं सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा; रुट डाइवर्ट

CM Yogi in Varanasi मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड उतरेंगे। इसके बाद कार से संत रविदास मंदिर जाएंगे। मंदिर में विकास संबंधी कार्यों व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व रविदास पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पुन बीएचयू हेलीपैड आएंगे।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:10 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के दौर से पहले वाराणसी आ रहे हैं सीएम योगी

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर मंगलवार को आएंगे। संत रविदास मंदिर में मत्था टेकने के साथ ही प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर तैयारी बैठक और लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड उतरेंगे। इसके बाद कार से संत रविदास मंदिर जाएंगे। मंदिर में विकास संबंधी कार्यों व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व रविदास पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पुन: बीएचयू हेलीपैड आएंगे और हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे।

सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक

पुलिस लाइन उतरकर सीएम योगी कार से सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत होने वाले कार्यक्रमों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद काल भैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोपवे परियोजना की जमीनी स्थिति देखेंगे।

कल अमूल प्लांट का करेंगे निरीक्षण

सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन सुबह लगभग नौ बजे करखियांव एग्रो पार्क में निर्माणाधीन अमूल प्लांट को देखेंगे। मुख्यमंत्री करखियांव से बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

आज इन मार्गों पर डायवर्जन

  • भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार
  • गोलघर कचहरी से अंबेडकर चौराहा
  • जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड
  • आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता कालेज
  • गोलघर कचहरी से एलटी कॉलेज रोड
  • पुलिस लाइन चौराहा से पाण्डेयपुर चौराहा
  • पिपलानी कटरा रामकटोरा
  • सामनेघाट पुल से विश्वसुंदरी पुल
  • विश्वसुंदरी पुल से अमरा अखरी चौराहा
  • सीर गेट तिराहा से रमना चौकी
  • भगवानपुर मोड़ से बीएचयू ट्रामा सेंटर की तरफ
  • नरिया तिराहा से हैदराबाद गेट
  • रमना चौकी तिराहा से डाफी
  • संत रविदास मंदिर तिराहा से भगवानपुर इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
  • विशेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा
  • मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा
  • गोदौलिया चौराहा से मैदागिन चौराहा
  • अशोक नगर कॉलोनी मोड़ रविदास मंदिर की तरफ
  • लौटूबीर बाबा मंदिर से रविदास मंदिर की तरफ

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, 3.76 लाख किसानों को मिलेंगे 177 करोड़

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें