Move to Jagran APP

CM Yogi in Kashi: काशी दौरे पर सीएम योगी, ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में की पूजा

CM Yogi in Kashi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों वाराणसी दौरे पर हैं। मंगलवार को काशी पहुंचे सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में शीश नवाया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचते ही शिखर को शीश नवाया। गर्भगृह में बैठ कर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बता दें कि सीएम योगी का आज काशी में दूसरा दिन है।

By pramod kumar Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 14 Feb 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
काशी दौरे पर सीएम योगी, ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में की पूजा
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। शाम को सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचते ही उन्होंने शिखर को शीश नवाया। गर्भगृह में बैठ कर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

इसके साथ ही सीएम योगी ने ज्ञानवापी तलगृह (व्यास जी का तहखाना) में विराजमान देव विग्रहों का दर्शन किया। नंदी की भी पूजा-आरती की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। महंत रुद्राक्ष दुबे ने भैरवाष्टक मंत्रों के बीच धूप, तेल-दीप, कपूर से महाआरती की।

सीएम योगी का काशी दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार देर शाम संकटमोचन मंदिर पहुंचे। संकट मोचन महाराज व राम दरबार में दर्शन-पूजन किया और महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र से काशी की परंपराओं के संरक्षण पर चर्चा की। महंत प्रो. मिश्र की माता सेवा देवी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, व्यस्तता के कारण वे अभी तक नहीं आ सके थे। वार्ता के दौरान प्रो. मिश्र व योगी में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे काशी की ख्यात परंपराओं, रीति-रिवाज, लोक उत्सवों को संरक्षित रखने के लिए प्रयास होना चाहिए।

22 फरवरी को आ रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित दो दिन के कार्यक्रम पर 22 फरवरी को काशी आएंगे। अगले दिन 23 फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अमूल प्लांट समेत 4200 करोड़ की लागत वाली 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 30 एकड़ परिक्षेत्र में भेल की दूसरी इकाई समेत 2000 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6200 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।