Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CM योगी आज काशी में कई कार्यक्रमों में होंगे शाम‍िल, विश्वेश्वरगंज-गोदौलिया की तरफ नहीं जाएंगे वाहन; ये रहेगा रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार सुबह मंडलीय चिकित्सालय जाएंगे। वहां मरीजों का हाल जानेंगे। भाजपा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए इमरजेंसी के बगल में 20 बेड का वार्ड बना कर आरक्षित कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है।

By devendra nath singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 17 Sep 2024 07:52 AM (IST)
Hero Image
काशी दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के मंगलवार को शहर में भ्रमण व विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समय के अनुसार इसे लागू किया गया है।

सर्किट हाउस से काल भैरव मंदिर जाने के दौरान डायवर्जन (संभावित समय सुबह 8.30 से 11 बजे)

गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड,  भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार,  गोलघर कचहरी से आंबेडकर चौराहा,  जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड,  आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता कालेज तिराहा,  गोलघर कचहरी से एलटी कालेज रोड़,  पुलिस लाइन चौराहा से पांडेयपुर चौराहा,  अंधरापुल से नदेसर

तेलियाबाग तिराहा से अंधरापुल श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व गोदौलिया चौराहा पर कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन  (संभावित समय 8.30 से 11 बजे तक) 

विश्वेश्वरगंज तिराहा से गोलगड्डा 

मैदागिन चौराहा से विशेश्वरगंज 

गोदौलिया चौराहा से रामापुरा 

रामापुरा से गुरुबाग तिराहा 

मजदा सिनेमा से गुरुबाग तिराहा

सोनारपुरा तिराहा से भेलूपुर मडंलीय अस्पताल कबीर चौरा पर कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन (संभावित समय 10.30 से 11 बजे तक)

पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से रामकटोरा 

लहुराबीर चौराहा से मलदहिया चौराहा

प्रदीप होटल से रामकटोरा 

मैदागिन चौराहा से डीएवी कालेज 

बेनिया तिराहा से लहुराबीर कटिगं मेमोरियल मिंट हाउस पर कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन (संभावित समय 11 से एक बजे तक)

जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड

आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता तिराहा 

आशियाना तिराहा से आंबेडकर चौराहा

मिंट हाउस तिराहा से नदेसर तिराहा

जेएचवी माल तिराहा से इंडिया होटल तिराहा यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

वीआईपी के वाहनों के लिए कटिंग मेमोरियल मैदान अधिकारियों के वाहन के लिए कटिंग मेमोरियल

सामान्य पार्किंग सेंट मेरी स्कूल के सामने

यह भी पढ़ें: त्योहारों पर सुरक्षा के रखे जाएं पुख्ता इंतजाम, सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक में दिए दिशा-निर्देश

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर