communicable disease control : 1.69 लाख घरों में टीम ने छह लाख लोगों की स्क्रीनिंग, बुखार के मिले 574 मरीज
एक लाख 69 हजार 918 घरों का भ्रमण कर डेंगू मलेरिया टीबी आदि के संभावित लक्षण वाले छह लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बुखार के 574 मरीज मिले। साथ ही सर्दी-खांसी के 323 और क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले 46 व्यक्ति पाये गए।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:32 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता : जिले में एक से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 16 जुलाई से शुरू हुए दस्तक अभियान के अंतर्गत जनपद में मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जन जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
एक लाख 69 हजार 918 घरों का भ्रमण कर डेंगू, मलेरिया, टीबी आदि के संभावित लक्षण वाले छह लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बुखार के 574 मरीज मिले। साथ ही सर्दी-खांसी (आईएलआई) के 323 पाये गए और क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले 46 व्यक्ति पाये गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बरसात का मौसम आते ही जल जमाव व गंदगी से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है।
इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, नगरीय विकास व अन्य विभाग लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरद चंद पांडे का कहना है कि अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से 1600 स्कूल रैली के सापेक्ष 15 जुलाई तक 836 रैलियां निकाली गईं।
ग्राम विकास विभाग ने ग्राम प्रधान के माध्यम से 694 प्रभात फेरी के सापेक्ष 321 प्रभात फेरी निकाली और उतनी ही संख्या में ग्राम स्तरीय बैठकें की। ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति केंद्र के लिए निर्धारित 908 के सापेक्ष अब तक 364 बैठकें हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई के 155 के सापेक्ष 81 नालियां साफ की गईं। ग्रामीण क्षेत्र में 418 झाड़ियों की कटाई की गई।
निर्धारित लक्ष्य 386 इंडिया मार्क हैंडपंप-2 के सापेक्ष 176 हैंडपंप की मरम्मत कराई गई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित 381 के सापेक्ष 123 नए शौचालय बनाए गए। नगरीय विकास विभाग ने 90 के सापेक्ष 52 नालियों की सफाई कराई। वार्डों में 90 के सापेक्ष 51 वार्डों में फॉगिंग की गई। पशुधन विकास विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 120 के सापेक्ष 84 सुअरपालकों को संवेदीकृत किया। कृतक चूहों की रोकथाम के लिए कृषि विभाग ने लक्ष्य 694 के सापेक्ष 394 संवेदीकृत बैठकें की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।