UP Lok Sabha Election: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- अब काशी की जनता देगी जवाब
lok sabha election अजय राय ने कहा कि मां गंगा के असली पुत्र माझी समाज है। आज माझी भाइयों की रोजी रोटी पर प्रहार करते हुए बड़े-बड़े क्रूज चलाए जा रहे है। गंगा किनारे टेंट सिटी बनाकर आस्था से खिलवाड़ हुआ। गंगा पार नहर बनाकर सरकरा करोड़ों रुपये डकार गई। कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़कर बाकी घाट जस के तस है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा उत्पत्ति दिवस गंगा सप्तमी पर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व आइएनडीआइए के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अजय राय ने असि घाट पर गंगा स्नान किया। गंगा पूजन कर काशीवासियों व प्रदेशवासियों के लोककल्याण की कामना की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर हमला भी बोला।
कहा कि निवर्तमान सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मां गंगा को अपने इवेंट का हिस्सा मानते हैं। इवेंट कर लोगों को भ्रमित करते हैं पर हम काशीवासियों के लिए मां गंगा आस्था, संस्कृति की केंद्र हैं। मां गंगा में नालों का प्रवाह प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गंगा की अविरलता को खंडित किया जा रहा है। प्रत्येक दिन मां गंगा पर यह सरकार आघात कर रही है। गंगा की अविरलता पर झूठ बोलने वालों को शर्म भी नहीं आती।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पुष्य नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग में किया नामांकन, इस काम से पहले बाबा काल भैरव से ली अनुमति
अजय राय ने कहा कि मां गंगा के असली पुत्र माझी समाज है। आज माझी भाइयों की रोजी रोटी पर प्रहार करते हुए बड़े-बड़े क्रूज चलाए जा रहे है। गंगा किनारे टेंट सिटी बनाकर आस्था से खिलवाड़ हुआ। गंगा पार नहर बनाकर सरकरा करोड़ों रुपये डकार गई। कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़कर बाकी घाट जस के तस है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-आगरा में गर्मी का अलर्ट जारी, 45 पार पहुंच सकता है तापमान, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल
नालों से प्रतिदिन गंगा का जल दूषित हो रहा है। आइएनडीआइए के लोग संकल्प लेते हैं कि गंगा की अविरलता, निर्मलता व उनकी रक्षा हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। गंगा जी के नाम पर काशीवासियों को छलने वालों को इस बार काशी की जनता जवाब देगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पूजन-अर्चन तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र ने कराया। साथ में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पंकज सोनकर, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, ओमप्रकाश ओझा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।