Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

परिषदीय विद्यालय : वाराणसी में विसंगतियों के पेंच में फंसी दस शिक्षकों की तैनाती, नहीं मिली नियुक्ति पत्र

बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 195 शिक्षकों की नियुक्ति हाल में ही हुई हैं। जबकि वाराणसी जनपद में सहायक अध्यापकों के लिए 230 शिक्षकों का चयन हुआ था। वहीं 25 शिक्षक काउंसिलिंग में गैरहाजिर थे।

By saurabh chakravartiEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 11:07 AM (IST)
Hero Image
बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 195 शिक्षकों की नियुक्ति हाल में ही हुई हैं।

वाराणसी, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 195 शिक्षकों की नियुक्ति हाल में ही हुई हैं। जबकि जनपद में सहायक अध्यापकों के लिए 230 शिक्षकों का चयन हुआ था। वहीं 25 शिक्षक काउंसिलिंग में गैरहाजिर थे। काउंसिलिंग कराने वाले 205 शिक्षकों में से 195 को विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए हैं। विसंगतियों के चलते दस शिक्षकों की तैनाती फंस गई है। फिलहाल इन शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है।

काउंसिलिंग व विद्यालय आवंटन के दौरान पूर्णांक व प्राप्तांक में भिन्नता होने के कारण पांच शिक्षकों का नियुक्ति पत्र अंतिम चरण में रोक दिया गया। इसके अलावा तीन शिक्षामित्रों का अनुभव नौ वर्ष था। जबकि उन्हें भारांक दस वर्ष पर दिया गया था। इसी प्रकार एक चयनित शिक्षक शिक्षामित्र पद पर रहते हुए नियमित बीएससी की डिग्री हासिल की है। जबकि एक शिक्षक मौके पर भूतपूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र नहीं दिखा सकेे थे।  पूर्णांक व प्राप्तांक में त्रुटि होने के बावजूद चयनित शिक्षक मेरिट सूची में है। ऐसे में शासन की ओर से हरी झंडी मिलने पर पांच शिक्षकों की तैनाती अब भी संभव है। इसे देखते हुए बीएसए राकेश सिंह ने गत दिनाें बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को दोबारा पत्र भेजा है। ताकि ऐसे शिक्षकों के बारे में स्पष्ट कोई आदेश जारी किया जा सके। दूसरी ओर चयनित सहायक अध्यापक बीएसए कार्यालय का लगातार चक्कर काट रहे हैं।

चयनित शिक्षकों के विवरण में इस प्रकार की है विसंगितयां

-पूजा कुमारी, बीएड में पूर्णांक 1068 अंकित है जबकि वास्तविक पूर्णांक 2000 अंकों का है। और प्राप्तांक 1703 है।

-तनू श्री, बीएड का प्राप्तांक 710 अंकित है जबकि वास्तविक प्राप्तांक 722 है।

-करूणेश शर्मा, स्नातक में पूर्णांक 1200 व प्राप्तांक 973। जबकि वास्तविक पूर्णांक 2200 व प्राप्तांक 1273 है।

-सन्नी गौड़, इंटर में पूर्णांक 1000 व प्राप्तांक 376 अंकित। जबकि वास्ताविक पूर्णांक 500 व प्राप्तांक 376 है।

-राम बदन, बीटीसी प्रयोगात्मक का पूर्णांक 1725 व प्राप्तांक 1546 अंकित है। जबकि वास्ताविक पूर्णांक 1725 व प्राप्तांक 1543 है।

-अमरेश प्रताप सिंह, भूतपूव सैनिक का अद्यतन प्रमाणपत्र नहीं कर सके थे प्रस्तुत।

-अर्चना कुमारी, शिक्षामित्र का अनुभव नौ वर्ष का

-रंजीता देवी,  शिक्षा मित्र का अनुभव नौ वर्ष

- नीलम कुमारी, शिक्षा मित्र का अनुभव नौ वर्ष

-रितिका, शिक्षामित्र रहते हुए नियमित बीएससी किया।