बनारस-लखनऊ हाईवे पर जलालपुर पुल में आई दरार, 4 साल पहले ही हुआ था निर्माण; NHAI ने बदला रास्ता
Varanasi Lucknow Highway वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे (एनएच-56) पर जौनपुर में जलालपुर के पास सई नदी पर चार साल पहले बने करीब 150 मीटर लंबे पुल के पिलर में आठ से 12 इंच तक दरार आ गई है। खामी सामने आने के बाद तुरंत आवागम रोक दिया गया है। साथ ही एनएचआइ ने मरम्मत का कार्य भी शुरू करा दिया है।
एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने फिलहाल पुल पर आवागमन रोक दिया है। बदले हुए रास्ते से वाहनों को ले जाया जा रहा है। इस समय ट्रैफिक का पूरा लोड दो दशक से अधिक पुराने पुल पर डाइवर्ट हुआ है। इस कारण उस पर भारी जाम लग रहा है। वैसे प्राधिकरण की तरफ से क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन पुल को अभी 10 दिन बाद खोला जाएगा। साथ ही गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।
जौनपुर की तरफ से पुल के पांचवें पिलर की निचली सतह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राधिकरण के इंजीनियरों ने यह खामी नियमित निरीक्षण के दौरान पकड़ी है। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत नहीं कराई जाती तो पानी के वेग से पूरा पिलर बह सकता था। गुणवत्ता में कमी होने की वजह से यह गड़बड़ी सामने आई है। वाराणसी से सुलतानपुर तक सड़क पहले दो लेन थी। वर्ष 2017-18 में 813 करोड़ रुपये की लागत से सड़क को फोरलेन करने का कार्य शुरू हुआ।
इंजीनियरों ने निरीक्षण के दौरान पकड़ी खामी
इसे भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई घाटों के संपर्क आपस में टूटे, किनारे के कई मंदिर डूबे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।