Move to Jagran APP

दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की हो गई थी तबीयत खराब

दिल्ली से बैंकाक (थाईलैंड) जा रही विस्तारा के विमान की सुबह 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसर विमान में सवार महिला यात्री थीपूवान की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगी। यात्री की तबीयत खराब होता देख विमान के क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 17 Aug 2024 03:35 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शनिवार को दिल्ली से बैंकाक (थाईलैंड) जा रही विस्तारा के विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान में सवार महिला यात्री थीपूवान (40) का एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी शहर स्थिति पापुलर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां यात्री का इलाज चल रहा है। बीमार यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान वापस बैंकाक के लिए रवाना हो गया।

जानकारी के अनुसार विस्तारा एयर के विमान यूके 121 ने दिल्ली से सुबह 8:30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी सुबह 9:15 बजे विमान में सवार महिला यात्री थीपूवान की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगी। यात्री की तबीयत खराब होता देख विमान के क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी।

सुबह 10 बजे लैंड हुआ विमान

पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टरों की टीम डॉ. सुजीत के नेतृत्व में एंबुलेंस लेकर एप्रन पर पहुंची। विमान सुबह 10 बजे लैंड हुआ।

एयरपोर्ट पर तैनात डॉ. सुजीत ने बताया कि महिला यात्री पहले से डायबेटिक थी। अचानक सुगर लेवल बढ़ने से तबियत ज़्यादा ख़राब हो गई। विमान के लैंड होने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल रेफ़र किया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - 

UP News: वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत, भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।