Varanasi: कोहरे की घनी चादर ने रोकी विमानों की रफ्तार, 10 फ्लाइट लेट; पांच उड़ानें रद्द
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दूसरे दिन भी कोहरे के कारण विमान विलंबित होने और निरस्त होने का क्रम जारी रहा। बुधवार को 10 विमान लेट आए। ऐसे में उस शहर को जाने वाले वापसी विमान भी विलंबित रहे। साथ ही पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे यात्रियों और उनकी अगवानी व विदाई के लिए आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इससे आजिज लोगों ने हंगामा भी किया।
संवाद सहयोगी, बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दूसरे दिन भी कोहरे के कारण विमान विलंबित होने और निरस्त होने का क्रम जारी रहा। बुधवार को 10 विमान लेट आए। ऐसे में उस शहर को जाने वाले वापसी विमान भी विलंबित रहे। साथ ही पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे यात्रियों और उनकी अगवानी व विदाई के लिए आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इससे आजिज लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से विमान विलंबित रहे। यात्रियों को इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी।
आठ घंटे लेट शारजाह का विमान
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 184 शारजाह से निर्धारित समय शाम पांच बजे से आठ घंटे की देरी से रात 1:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही थी। अन्य विमान भी दो से पांच घंटे तक लेट रहे।एयर इंडिया का दिल्ली का विमान एआई 406 - पांच घंटे लेट
इंडिगो दिल्ली का विमान 6ई 2361 - चार घंटाइंडिगो एयर का दिल्ली का विमान 6ई 2362 - चार घंटा
अकासा एयरलाइंस का बेंगलुरू का विमान क्यूपी 1421 -तीन घंटेइंडिगो मुंबई का विमान 6ई 6543 - तीन घंटेएयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू का विमान आई एक्स 1622 - दो घंटाइंडिगो कोलकाता का विमान 6ई 822 - दो घंटाइंडिगो हैदराबाद का विमान 6ई 915 - दो घंटास्पाइसजेट दिल्ली का विमान एस जी 2741 - दो घंटा\\B
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।