वाराणसी में चेतावनी के बावजूद नहीं चेती कार्यदाई कंपनी, जल निगम ने दिया था सुरक्षा मानकों के पालन की चेतावनी
अनिकेत के बोरवेल में गिरकर मौत की घटना के पीछे कार्यदाई कंपनी एलएनटी की घोर लापरवाही सामने आई है। जल निगम की ओर से उसे कार्य के दौरान मानकों का पालन करने की चेतावनी कई बार दी गई लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 07:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अनिकेत के बोरवेल में गिरकर मौत की घटना के पीछे कार्यदाई कंपनी एलएनटी की घोर लापरवाही सामने आई है। जल निगम की ओर से उसे कार्य के दौरान मानकों का पालन करने की चेतावनी कई बार दी गई लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया। पिंडरा ब्लाक के बिंदा गांव में बोरिंग के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया। बुधवार की शाम इसमें गिरकर गांव के 12 साल के अनिकेत की मौत हो गई। जिलाधिकारी आदेश पर एसडीएम पिंडरा जांच करने गांव पहुंचे। वहीं जल निगम ने भी जांच शुरू की है।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल परियोजना में बनारस के 429 गांवों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। यह काम जल निगम करा रहा है। गांवों में पम्प के लिए बोरिंग करने के साथ टंकी आदि बनाने की लगभग 900 करोड़ रुपये की परियोजना की जिम्मेदारी उसने एलएनटी (लार्सन एंड टुब्रो) कम्पनी को दी है। अभी 92 गांवों में उसका काम चल रहा है। कंपनी को पिंडरा विकास खण्ड के 33 स्थानों पर काम करना है। पूरे विकासखंड में बिंदा गांव में ही बोरिंग की गई थी।
अन्य गांवों में स्थान निर्धारण नहीं होने पाने से काम नहीं हो सका है। इस काम की निगरानी जल निगम का द्वितीय निर्माण खंड (मैकेनिकल डिवीजन) कर रहा है। इसके अधीक्षण अभियंता एसके जैन का कहना है कि काम शुरू होने के साथ ही कंपनी को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने के लिए कहा गया था। कुछ जगहों पर कमी पाए जाने पर उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन कंपनी ने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया।
बोरिंग फेल होने के बाद बोरवेल को खुला छोड़ दिया। वह खुद मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में जल्द ही कंपनी को नोटिस दी जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परियोजना के नोडल अधिशाषी अभियंता एसके सिंह का कहना का विभाग की फिल्ड यूनिट ने सुरक्षा मानकों के प्रति चेतावनी दी थी लेकिन कंपनी ने इसे लगातार नजरअंदाज किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।