Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dev Deepawali 2022 : वाराणसी में देवदीपावली पर जारी हुआ रूट चार्ट, इन रास्‍तों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

देव दीपावली के मौके पर वाराणसी शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए रूट चार्ट जिला प्रशासन की ओर से फाइनल हो चुका है। अगर आप सात नवंबर को घर से निकलना चाहते हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें...

By devendra nath singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Sun, 06 Nov 2022 08:25 AM (IST)
Hero Image
Dev Deepawali in Kashi : देव दीपावली के मौके पर वाराणसी में रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। देवदीपावली पर भारी भीड़ होगी। लाखों लोग अद्भुत आयोजन का आनंद लेने आएंगे। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन व यातायात प्रतिबंध लागू किया गया। इसे चार हिस्सों में बांटा गया है। वाराणसी होकर दूसरे जिलों को आने-जाने वाले वाहन, दूसरे जिलों से वाराणसी आने और यहां से जाने वाले वाहन, शहर के अंदर और रोडवेज, प्राइवेट बसों के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है।

वाराणसी शहर के अंदर सुबह 11 बजे से आयोजन की समाप्ति तक रूट का डायवर्जन प्‍लान लागू रहेगा। वहीं बाहरी वाहनों के लिए सुबह से ही लागू होगा। देव दीपावली में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से संबंधित वाहनों पर भी डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले को प्रतिबंध से छूट होगी।

दूसरे जिलों के वाहनों लिए डायवर्जन

चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे 2 से राजातालाब होकर रिंग रोड से भेजा जाएगा। प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ जौनपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहन भी इसी से गुजरेंगे। भदोही, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर आने-जाने वाले वाहन परमपुर से रिंग रोड पर जाएंगे। इन जनपदों से भदोही की तरफ से आने वाले वाहन

रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 2 से आगे जाएंगे।

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे तीन व चार पहिया वाहन

-सूजाबाद से राजघाट पुल होकर वाराणसी

-भदऊचुंगी से राजघाट पुल व भैंसासुर घाट

-कज्जाकपुरा कूड़ा घर से गोलगड्डा

-रामापुरा से बेनिया

-बेनिया से लहुराबीर

-अस्सी से रविदास घाट

रविंद्रपुरी से शिवाला

चौकाघाट लकड़मंडी तिराहा से तेलियाबाग

तेलियाबाग से लहुराबीर

मलदहिया से लहुराबीर

पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहा

लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहा

इन मार्गों पर रहेगा वाहनों का डायवर्जन

विभिन्न मार्गों से तीन व चार पहिया वाहनों को गोदौलिया, दशाश्वमेध की तरफ जाने से रोकने के लिए कई जगहों पर डायवर्जन किया जाएगा। इन रास्तों पर होगा डायवर्जन।

-सोनारपुरा चौराहे से भेलूपुर की तरफ वाहन जाएंगे

-बेनिया तिराहे से बेनिया टाउनहाल पार्किंग व पियरी

-रामापुरा चौराहे से लक्सा

-गौदोलिया चौराहा से रामापुरा

-मैदागिन चौराहे से कबीरचौरा

-सूजाबाद चौकी से रामनगर

-कज्जाकपुरा तिराहे से राजघाट

-गोलगड्डा से पीलीकोठी

-चौकाघाट लकड़ी मंडी से भदऊं चुंगी

-लंका तिराहे से रवींद्रपुरी

-शिवाला से विजया तिराहा

-कालीमाता मंदिर से पांडेयपुर फ्लाईओवर

-लालपुर से कालीमाता मंदिर

-लकड़ीमंडी से तेलियाबाग

-भोजूबीर तिराहा से कचहरी

-पुलिस लाइन चौराहे से दैत्रावीर तिराहा

-भेलूपुर से रेवड़ी तालाब

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

-टाउनहाल पार्किंग

-बेनियाबाग पार्किंग

-गौदोलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग

-नेशनल इंटर कालेज पीली कोठी

-जय नारायण सिंह इंटर कालेज

-सांस्कृतिक शंकुल भवन

-चौकाघाट से तेलियाबाग

-रामनगर लंका मैदान

इन मार्गों पर रहेगा आटो, ई-रिक्शा एवं रिक्शा पर प्रतिबंधित

-बेनिया से रामापुरा, गोदौलिया

-लक्सा से रामापुरा, गोदौलिया

-सोनारपुरा से गोदौलिया

-मैदागिन से गोदौलिया

-गौदोलिया से मैदागिन

-पियरी चौकी से बेनिया तिराहा

-रविंद्रपुरी से सोनारपुरा, मदनपुरा, गौदोलिया

-सुजाबाद से पुल के रास्ते से भदऊचुंगी

-लंका से सामने घाट

रोडवेज व प्राइवेट बसों का डायवर्जन

प्रयागराज व मीरजापुर से वाराणसी शहर में आने वाले रोडवेज व प्राइवेट बस मोहनसराय से चांदपुर चौराहा तक जाएंगे। शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले वाहन चांदपुर चौराहा से कछवांरोड होकर जाएंगे। सोनभद्र, चंदौली के वाहन मोहनसराय से चांदपुर चौराहा जाएंगें और इसी से वापस आएंगे। गाजीपुर, आजमगढ़ के वाहन पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड जाएंगे।

मंडुआडीह तक आ सकेंगे हल्के सवारी वाहन

प्रयागराज से हल्के सवारी वाहन कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय बाईपास से डाफी, अमरा-अखरी से नीचे उतरकर, चितईपुर चौराहा, निखारीपुर, नरिया तिराहा, बीएलडब्ल्यू गेट के सामने से ओवरब्रीज के नीचे से मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेगें। इसी से वापस भी जाएंगे।