Move to Jagran APP

आदर्श आचार संहिता के कारण सर्किट हाउस समेत अन्य सभी सरकारी गेस्ट हाउस का किराया हुआ महंगा

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता अनुपालन के क्रम में वाराणसी सर्किट हाउस समेत समस्त सरकारी गेस्ट हाउस का किराया महंगा हो गया है। सामान्य होटल की तर्ज पर अब इसका किराया भुगतान करना होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 09 Jan 2022 08:10 AM (IST)
Hero Image
आदर्श आचार संहिता के कारण सर्किट हाउस समेत अन्य सभी सरकारी गेस्ट हाउस का किराया हुआ महंगा
जागरण संवाददाता, वाराणसी। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता अनुपालन के क्रम में सर्किट हाउस समेत समस्त सरकारी गेस्ट हाउस का किराया महंगा हो गया है। सामान्य होटल की तर्ज पर अब इसका किराया भुगतान करना होगा। बकाया नहीं लगा सकेंगे बल्कि तत्काल देना होगा। चुनावी कार्यक्रम में आने वाले मंत्री लगायत सभी पार्टी पदाधिकारियों पर यह प्रभावी होगा।

सर्किट हाउस का 20 रुपये वाला कक्ष अब 300 रुपये, 25 रुपये वाला कक्ष अब 450 रुपये तथा तीस रुपये वाला कक्ष का किराया 600 रुपये चुकाना होगा। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस एसी का किराया प्रतिदिन का 700 रुपये व नान एसी का 600 रुपये देय होंगे। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में एसी कक्ष का 600 रुपये व वन विभाग के गेस्ट हाउस के एसी कमरे का 300 रुपये चुकाना होगा।

एलडी गेस्ट हाउस बीएचयू का प्रतिदिन का किराया 2200 रुपये प्लस जीएसटी, पर्यटन विभाग का टूरिज्म बंगला, परेड कोठी का एसी कक्ष का प्रतिदिन का किराया 2450 रुपये, एसी इकोनामी का 1600 रुपये, एसी साधारण का 1250, साधारण कमरे का 750 रुपये देना होगा। सरकारी गेस्ट हाउस में मिलने वाली अन्य सुविधाओं यानी भोजन, नाश्ता आदि पर भी खर्च करना होगा। राजस्व विभाग इस पर अब एक पैसा खर्च नहीं करेगा। सभी सामान की कीमत बाजार रेट पर अदा करना होगा। वहीं अधिकारी, कर्मचारी भी औपचारिक मुलाकात के लिए नहीं पहुंचेंगे। गेस्ट हाउस में तैनात कर्मियों का कहना है कि रसीद आ चुकी है। रसीद कटाने वाले को ही कमरा मिल सकेगा। अब नेता जी को जेब ढीली करनी पड़ेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।