Durga Puja in Varanasi : दो सौ पूजा पंडालों में से सिर्फ 47 ने लिया एनओसी, आग से बचाव की दी जा रही जानकारी
दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम दौर में हैं। जल्द ही इसमें मूर्ति का स्थापना हो जाएगी और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगेंगे। पंडालों को आग से सुरक्षा प्रदान करना भी बेहद आवश्यक है। लेकिन इस ओर अभी गंभीर नहीं हो रहे हैं।
By devendra nath singhEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Wed, 28 Sep 2022 05:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम दौर में हैं। जल्द ही इसमें मूर्ति का स्थापना हो जाएगी और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगेंगे। पंडालों को आग से सुरक्षा प्रदान करना भी बेहद आवश्यक है। लेकिन इस ओर अभी गंभीर नहीं हो रहे हैं। दो सौ से अधिक पंडालों में से महज 47 ने ही अग्निशमन विभाग से एनओसी ली है। अग्निशमन विभाग इसके लिए अन्य आयोजकों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहा है।
काशी जोन में कुल 142 स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। वहीं वरुणा जोन में इनकी संख्या 52 है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह के अनुसार अब तक 47 पंडालों के लिए समितियों एनओसी लिया है। कुछ अन्य भी आवेदन किया है। जल्द ही उन्हें भी एनओसी प्रदान कर दी जाएगी। उनका कहना है कि पंडालों को आग से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम प्रेरित कर रही है। उनसे मिलकर बताया जा रहा है।
दिए जा रहे ये निर्देश
-पंडालों में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार होंगे-पंडालों में बालू, पानी के साथ ही अग्निशमन यंत्र भी मौजूद होने चाहिए
-पंडालों के निर्माण में ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल जैसे लकड़ी आदि का कम से कम किया जाए-अगर उनका इस्तेमाल किया जाए तो उसे कलर आदि कर दें-कपड़े भी कम ही इस्तेमाल करें ताकि आग से बचाव हो सके
-बिजली के तारों को खुले में ना लगाएं उसे अच्छी तरह से ढकें-आग आदि का प्रदर्शन पंडाल या उसके आसपास ना हो-दर्शनाथियों को भी ज्वलनशील पदार्थों ले जाने से रोकना जरूरी है
विभाग कर रहा इतंजाम
-अग्निशमन विभाग की ओर से शहर कई स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहेंगी-वरुणा पार में पुलिस लाइन व पांडेयपुर के पास गाडी़ रहेगी
-शहर के मुख्य चौराहे गोदौलिया, मैदागिन पर अग्निशमन विभाग की टीम मौजूद रहेगी-भेलूपुर व मंडुवाडीह में भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहेंगी-बाइक दस्त लगातार शहर में चक्रमण करता रहेगा-विभाग भी हर वक्त सतर्क रहेगा किसी भी तरह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।