Move to Jagran APP

UP News: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बनाया 24 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्‍ट, खाते से उड़ाए 32 लाख रुपये

साइबर ठगों ने एक 67 वर्षीय महिला को 24 घंटे के लिए डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर लिया और उनसे 32 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को व्हाट्सएप के जरिए गिरफ्तारी वारंट और अन्य दस्तावेज भेजे। उसने खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी सुनील कुमार बताया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By devendra nath singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 23 Oct 2024 08:15 AM (IST)
Hero Image
साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है।- जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट करके साइबर ठगों ने लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चंद्रा रेजिडेंसी हुकुलगंज में रहने वाली 67 साल की नीना कौरा से 32 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की। साइबर ठगों ने उनको व्हाट्सएप के जरिए गिरफ्तारी वारंट आदि भी भेजा था। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में नीना ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर की दोपहर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो काल आई। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी पहने था। उसने खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी सुनील कुमार बताया।

कहा कि नीना कौरा के नाम से अवैध पार्सल कुरियर के जरिए सिंगापुर भेजा गया है। उसमें नशीला पदार्थ, फर्जी पासपोर्ट व एटीएम कार्ड हैं। कुरियर को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया है। इस मामले की जांच करने पर उनका नाम सामने आया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें-प्राकृतिक मेंथा आयल होगा सस्ता, सिंथेटिक महंगा; किसानों व कारोबारियों को मिलेगी बड़ी राहत

उसने गिरफ्तारी वारंट आदी भेजकर दो दिनों में मुंबई पहुंचने का आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में उनकी गिरफ्तार की जाएगी। इसके बाद सीबीआई अधिकारी अनिल यादव से बात करने को कहा और कॉल ट्रांसफर किया।

अनिल यादव ने नीना को चेतावनी दिया कि इस मामले में किसी परिचित को जानकारी दी तो उनको जान को खतरा हो सकता है। साथ ही गिरफ्तार से बचने के लिए संपत्ति की जानकारी दी।

नीना ने उसे अपने फ्लैट, कार व भारतीय स्टेट बैंक के होटल डी पेरिस कैंटोनमेंट ब्रांच में 32 लाख 40 हजार रुपये होने की जानकारी दी। इस सीबीआइ अधिकारी बने अनिल यादव ने अदालत से गिरफ्तारी रुकवाने के लिए बैंक खातों में रखे रुपये जांच के लिए उसके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा।

रुपये कर दिया ट्रांसफर

पुलिस अधिकारी बनकर काल करने वाले उनकी बातों से डरकर नीना अपने बैंक गईं। वहां से बताए गए बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 32 लाख 40 हजार रुपये

ट्रांसफर कर दिया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर ट्रांजक्शन फेल होने का मैसेज आया। इसके बाद पुलिस अधिकारी बने साइबर ठगों ने नीना को काल करके खूब डराया-धमकाया और दोबारा रुपये भेजने के लिए दूसरा बैंक खाता बताया।

उनके बताए अनुसार नीना फिर से बैंक गईं और रुपये ट्रांसफर कर दिया। फोन करने वालों ने आश्वासन दिया था कि रुपये 24 घंटे में वापस आ जाएंगे लेकिन रुपये वापस नहीं आने पर नीना ने इसकी जानकारी नागपुर में रहने वाले बेटे को दी।

लगातार करते रहे निगरानी

नीना कौर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठग लगातार उनकी गतिविधियों की निगरानी करते रहे। लगातार व्हाट्सएप वीडियो व वाइस काल करते रहे। चेतावनी दिया था कि उनको बताए बिना कोई गतिविधि न करें। इसके चलते नीना घर के पास ही रहने वाले बेटे के दोस्त को भी कुछ नहीं बता सकी सकीं। बैंक में रुपये ट्रांसफर करने के दौरान भी साइबर ठग वीडियो काल पर रहे।

इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले गुरु पुष्य योग में खरीदारी और निवेश का बन रहा है महासंयोग, ग्राहकों के लिए सज चुका है बाजार

दो सौ से अधिक बैंकों में ट्रांसफर हुए रुपये

नीना कौर के रुपयों को साइबर ठगों ने सबसे पहले यस बैंक के तिनसुकिया ब्रांच के खाते में ट्रांसफर कराया था। इसके बाद देश के विभिन्न बैंक खातों में तेजी से रुपये ट्रांसफर किया। पुलिस को जानकारी मिली है कि साइबर ठगों ने दो सौ से अधिक बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किया है।

साइबर ठगों ने हासिल कर लिए सारे रुपये

नीना के दो बेटों में एक नागपुर में और दूसरा दुबई में रहता है। पैतृक संपत्ति से हासिल रुपयों के साथ ही बेटों के दिए गए रुपये उनके बैंक खाते में थे। यह रुपये बेटे उनके सुख-सुविधा पूर्वक रहने के लिए दिए थे। उनके पति का निधन हो चुका और वाराणसी के चंद्रा रेजिडेंसी में अकेले रहती हैं। साइबर ठगों ने उनके पास मौजूद सारे रुपये हासिल कर लिए।

मोबाइल हैक करके उड़ाए साढ़े तीन लाख

मोबाइल हैक करके ठगों ने यूपीआइ के जरिए शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर निवासी राज सोनकर के बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में राज सोनकर ने बताया कि बीते 14 जून से आठ अगस्त तक उसके एचडीएफसी बैंक के शिवपुर शाखा के बैंक खाते से तीन लाख 47 निकाल लिए गए।

इसकी जानकारी होने पर बैंक से पता किया तो मालूम हुआ कि उसके फोनपे एप के जरिए सात बार में रुपये छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले शंभू नाथ पांडे के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। आशंका है कि धोखे से लिंक डाउनलोड कराकर साइबर ठगों ने राज सोनकर का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद रुपये ट्रांसफर करा लिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।