Move to Jagran APP

यूपी से दिल्ली तक बनारस के कारोबारी के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2000 करोड़ के फ्रॉड का मामला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार सुबह आर्थिक अनुसंधान शाखा ने ऑयल कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के ऑफिस पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी कुल 12 ठिकानों पर जारी है। जानकारी के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। दीनानाथ झुनझुनवाला पर दो हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 21 Jun 2024 12:12 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी के सारनाथ में झुनझुनवाला के कार्यालय पर ईडी टीम कर रही जांच, बाहर खड़ी अधिकारियों की गाड़ी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। आर्थिक अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार को वाराणसी में झुनझुनवाला के परिवार के ऑफिस और आवास पर छापेमारी की। छापामार दल सुबह सात बजे ही नाटी इमली स्थित आवास तो सारनाथ स्थित कार्यालय पर छापेमारी करने पहुंचा। हालांकि, इसी भनक शहर के कारोबार जगत और उद्यमियों तक पहुंची तो कई लोग अलर्ट नजर आए। इसलिए भी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में एक साथ धमकी ईडी की टीम कहां-कहां और जाएगी, यही सभी के लिए मुश्किल रही।

झुनझुनवाला फैमिली की खाद्य तेल झूला प्रतिष्ठित ब्रांड है। जांच इसी से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक. आर्थिक अनुसंधान की टीम पहले नाटीइमली स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास पर पहुंची। जबकि दूसरी टीम उनके परिवार के ही महेश झुनझुनवाला के कार्यालय पर धमकी। दोनों स्थानों पर कई घंटे से छापामार दल मौजूद रहा। ईडी अधिकारियों के अनुसार यह दो हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला है। वाराणसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व अन्य कुल 12 जगह छापेमारी चल रही है।

जांच में किन बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि टीम के साथ पुलिस भी मौजूद नहीं है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने छापेमारी से इंकार किया है।

इसे भी पढ़ें: आगरा में कारोबारी के घर में लगी आग, दम घुटने से बेटे की मौत; गैस सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।