Move to Jagran APP

दो पत्नियों को छोड़ ‘तीसरी’ के साथ रहता था पिता, बेटों को हुआ शक तो उठाया ऐसा कदम… लोग रह गए हैरान! पुलिस ने किया खुलासा

वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो पुत्रों ने अपने पिता श्यामलाल की हत्या कर दी। घटना का कारण यह था कि श्यामलाल ने अपनी पहली दो पत्नियों की संपत्ति अपने नाम कर उसे बेचने लगा था जिससे उनके बेटे राजन और दीनानाथ नाराज थे। श्यामलाल ने संपत्ति बेचने की बड़ी डील करने की योजना बनाई थी जिसे रोकने में दोनों भाइयों ने वारदात कर डाली।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:43 AM (IST)
Hero Image
संपत्ति बेचने की डील रोकने में नाकाम होने पर बेटों ने की थी श्यामलाल की हत्या।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। संपत्ति बेचने की डील रोकने में नाकाम पुत्रों ने श्यामलाल की हत्या की थी। हत्यारोपियों ने स्वीकारा कि  कि उनके पिता 22 नवंबर को संपत्ति बेचने की बड़ी डील करने वाले थे, उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। विवाद हुआ तो बेटे राजन ने बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। 

सिर से ज्यादा खून बहने के कारण श्यामलाल की मौत हो गई। वारदात स्थल से दोनों भाई बाइक से जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। पुलिस आशंका के आधार पर पूछताछ की तो दोनों ने सच्चाई कबूल की और पकड़े गए।

यह है पूरा मामला

पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम भिखारीपुर निवासी श्यामलाल यादव के ऊपर 21 नवंबर की रात में प्राथमिक विद्यालय कचनार के पास अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को मिली। पुलिस श्यामलाल यादव को बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गई, जहां उनकी मौत हो गई। 

पुलिस जांच की तो सीसीटीवी कैमरे में घटनास्थल की ओर से बाइक सवार दो युवक आते दिखे, जिनकी पहचान पहचान श्यामलाल की पहली पत्नी अमरावती के पुत्र राजन यादव और दूसरी पत्नी सुरसति देवी (अब दिवंगत) के पुत्र दीनानाथ यादव के रूप में हुई। 

जांच में पता चला कि श्यामलाल वर्तमान में तीसरी महिला के साथ रहता था। वह पहले की दो पत्नियों अमरावती और सुरसति की संपत्ति अपने नाम कर उसे बेचने लगा था। 

इसी बात से उसके बेटे राजन और दीनानाथ नाराज थे। इसी बीच श्यामलाल ने ज्यादा संपत्ति एक साथ बेचने की डील कर ली, जिसे रोकने में नाकामी दोनों ने भाइयों ने वारदात कर डाली। 

एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि दोनों आरोपी भाई राजातालाब पावर हाउस के पास से पकड़े गए। हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल का बैट और अधजले कपड़े बरामद हुए हैं। दोनों जेल पहुंच गए हैं। 

इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा, दारोगा राजेश सिंह, विपिन पांडेय, हेड कांस्टेबल सुनील सरोज, महेंद्र पटेल, सुरेंद्र कुमार, संजय शर्मा, सुनील सिंह, कांस्टेबल अर्जुन कुमार और सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी संतोष पासवान और कांस्टेबल मनीष सिंह रहे।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी धराया

इश्क का भूत परवान चढ़ने पर गुरुवार की रात चोरी से मकान के पिछले हिस्से से चढ़कर प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। प्रेमी की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया। युवती के घरवालों का कहना है कि इससे पूर्व भी युवक इस तरह की हरकत कर चुका है। दोनों एक ही गांव के निवासी हैं।घटना की खूब चर्चा होती रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।