Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भ में गिरे थे श्रद्धालु, अब ड्यूटी में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गर्भगृह में एक महिला श्रद्धालु के गिरने की घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने एक दारोगा एक पुरुष सिपाही और तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। गैर जनपदों के तीन दारोगाओं के निलंबन की संस्तुति उनके पुलिस प्रमुखों को भेजी गई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सात अक्टूबर को सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में महिला श्रद्धालु के गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के एक दारोगा, एक पुरुष सिपाही और तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
मंदिर सुरक्षा में लगे गैर जनपदों के तीन दारोगाओं के निलंबन की संस्तुति उनके पुलिस प्रमुखों को भेजी है। एसपी सुरक्षा ने यह कार्रवाई घटना की एसीपी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव से जांच कराने के बाद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त ने जांच रिपोर्ट में पाया कि सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा प्रवेश कर गई थी। गर्भगृह का अरघा गहरा होने के कारण महिला स्पर्श दर्शन के प्रयास में संतुलन खो बैठी और उसमें जा गिरी। घटना ज्यादा दर्शनार्थियों के एक साथ गर्भगृह में प्रवेश के कारण हुई इसलिए प्रथम दृष्टया लापरवाही सुरक्षा ड्यूटी में लगे आठ पुलिसकर्मियों की है।
मंदिर के गर्भगृह में गिर गए थे श्रद्धालु।-जागरण
इसे भी पढ़ें-कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, एक साल में चौथी आत्महत्या से हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।