वाराणसी में तेज बारिश से प्रभावित हुईं विमान सेवाएं, गाजीपुर और चंदौली के बीच एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा प्लेन
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1642 बेंगलुरु से सुबह 510 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा और सुबह 730 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा और लैंडिंग की अनुमति मांगी। तेज बारिश के कारण रनवे पर दृश्यता काफी कम थी। विमान मौसम ठीक होने के इंतजार में गाज़ीपुर और चंदौली के बीच बिहार बॉर्डर पर एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा।
संवाद सूत्र, बाबतपुर। वाराणसी में बुधवार को सुबह से हो रही बारिश का असर विमानों पर भी देखने को मिला।बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचा विमान मौसम खराबी के कारण एक घंटे तक गाजीपुर और चंदौली के बीच लगभग एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा। लगभग एक घंटे बाद मौसम सामान्य होने के बाद विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1642 बेंगलुरु से सुबह 5:10 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा और सुबह 7:30 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा और लैंडिंग की अनुमति मांगी।
एक घंटे हवा में चक्कर काटता रहा विमान
तेज बारिश के कारण रनवे पर दृश्यता काफी कम थी, जिस कारण एटीसी ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। विमान मौसम ठीक होने के इंतजार में गाज़ीपुर और चंदौली के बीच बिहार बॉर्डर पर एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा। एक घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली।एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि मौसम में खराबी के कारण बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचे विमान को एक घंटे देरी से लैंडिंग की अनुमति मिली।
यह भी पढ़ें: Ganga Flood: वाराणसी में तीन दिनों में 2.33 मीटर बढ़ीं भागीरथी, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी; PHOTOS
यह भी पढ़ें: Lucknow Rains: विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, CM योगी को दूसरे रास्ते से निकाला गया बाहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।