Move to Jagran APP

गंगा में उफान से वरुणा ने किया परेशान, कई इलाकों के दर्जनों मकानों में घुसा नदी का पानी Varanasi news

उफान से सारनाथ क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे पुराने पुल पुल्कोहना रेलवे लाइन के किनारे सलारपुर पंचकोसी रुप्पनपुर इलाके में सोमवार की रात में दर्जनों मकानों में पानी घुस गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 19 Aug 2019 05:58 PM (IST)
गंगा में उफान से वरुणा ने किया परेशान, कई इलाकों के दर्जनों मकानों में घुसा नदी का पानी Varanasi news
वाराणसी, जेएनएन। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही वरुणा नदी भी अपने उफान पर है। नदी में उफान से सारनाथ क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे पुराने पुल पुल्कोहना, रेलवे लाइन के किनारे सलारपुर, पंचकोसी रुप्पनपुर इलाके में सोमवार की रात में दर्जनों मकानों में पानी घुस गया। रात में ही लोग अपना घर छोड़ कर दूसरे स्थान पर शरण ले रहे हैं। यहां तक कि दर्जन भर परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने के पर विवश हैं। जबकि जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ राहत शिविर की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। 

नदी के राैद्र रुप ने डराया

वरुणा का जल स्तर बढ़ते ही नाले के सहारे सारनाथ के पुराना पुल पुल्कोहना छोटी मस्जिद के पास बीती रात लगभग एक बजे मकानों में लगभग 4 फिट तक पानी घुस गया। देखते ही देखते मोहल्ले के लगभग एक दर्जन मकानों में पानी घुस गया। लोग अपना काम छोड़ कर समान व परिवार के साथ अन्य स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सीता देवी, श्याम दुलारी, कैलाश, बदलू, किसान, उस्मान, पनारू, सुखराम, कल्लू, सहित अन्य लोगों के मकानों में लगभग चार फिट तक पानी घुस गया है। 

कई मकान आए जद में 

वहीं पंचकोसी रुप्पनपुर इलाके में दीपक कुमार, गिरधर, भोला नाथ यादव, रीता यादव, विजय, प्रभु सहित दर्जनों मकानों में तीन फिट तक पानी घुस गया है। इसी के साथ रेलवे लाइन के किनारे सलारपुर में शरद विश्वकर्मा, राजेश, राजकुमार, सुभाष, पन्नू के मकान में पांच फिट पानी घुस जाने से लोग अपने घरेलू सामानों के साथ अन्य जगहों पर किराए के मकानों में रहने को विवश हैं। नदी में जलस्‍तर बढने के बाद सोमवार को भी लोग घरों से जरूरत का सामान निकालकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचते रहे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।