कोर्ट से अंतरिम जमानत के बाद भदोही के पूर्व विधायक उदयभान सिंह ने दाखिल किया शपथ पत्र, बरेली जेल से होंगे रिहा
उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर सिंह बरेली जेल में है। भदोही में चर्चित तिहरे हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व विधायक को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 07:03 PM (IST)
भदोही, जागरण संवाददाता : गोपीगंज में चर्चित तिहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक उदयभान उर्फ डाक्टर सिंह बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम सुबोध सिंह की अदालत में पेश किया गया। उनके अधिवक्ताओं के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत में दिए गए आदेश के क्रम में शपथपत्र दाखिल किया। न्यायिक प्रक्रिया के बाद यहां से उन्हें बरेली जेल ले जाया गया। वहां से उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा।
गोपीगंज- मीरजापुर तिराहे पर चार अप्रैल 1999 को सूर्यनारायण उर्फ वकील शुक्ल, देवीशंकर दुबे और शेषमणि दुबे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में औराई के पूर्व विधायक उदयभान सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहे थे। 2001 में अदालत में हाजिर हाेने के बाद 2002 में जेल से ही औराई विधान सभा सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और निर्वाचित हो गए थे। 2004 में तिहरे हत्याकांड में जिला जज की अदालत से आजीवन कारावास की सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता चली गई थी।
यह प्रदेश के पहले ऐसे विधायक थे जिनकी सदस्यता समाप्त हुई थी। उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से भी सजा बरकरार रहन के आदेश से अभी तक वह वर्तमान में बरेली जेल में हैं। करीब 20 साल तक जेल में रहने और उनके व्यवहार को देखते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दी है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वह बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में उपस्थित हुए और व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल किया।
शपथपत्र में कहा गया उनके खिलाफ वर्तमान में कोई मामला विचाराधीन नहीं है। वह अदालत की शर्तों का शतप्रतिशत पालन करेंगे। यहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरेली जेल ले जाया गया। वहां शर्तानुसार रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परिसर में पूर्व विधायक के समर्थकों की भीड़ लगी रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।