जयंती पर बलिया में घर-घर याद किए जाएंगे Former Prime Minister Chandrashekhar, नहीं होगी सभा
युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की शुक्रवार को 93वीं जयंती है। सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं से एक दिन उपवास रखने की घोषणा की है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 05:30 PM (IST)
बलिया, जेएनएन। युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की शुक्रवार को 93वीं जयंती है। हर साल उनकी जयंती पर जनपद के कई स्थानों पर भव्य आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। शासन का निर्देश है कि सभी लोग शारीरिक दूरी बना कर अपने घरों में रहें। इस निर्देश के पालन में चंद्रशेखर के लोगों ने अलग तैयारी की है। सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं से एक दिन उपवास रखने की घोषणा की है। वहीं अन्य संगठनों और चंद्रशेखर के लोगों ने भी अलग-अलग घोषणाएं की है।
चंद्रशेखर उद्यान में भी नहीं होगा कोई आयोजन : अनिल
जननायक चंद्रशेखर जी की 93वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शेखर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल ङ्क्षसह पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जननायक परम श्रद्धेय चंद्रशेखर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज समूचा विश्व कोरोना जैसी अदृश्य महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन लगा है, इस वजह से इस बार युर्वा तुर्क की जयंती पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। हमें इस बात का मलाल है कि हर साल चंद्रशेखर उद्यान में उनकी जयंती पर हर साल वृहद आयोजन होता था, लेकिन इस साल वैश्विक महामारी की संकट को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। इस साल चंद्रशेखर के लोग अपने घरों में उनके चित्र पर पूष्प अर्पित करेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से यह अनुरोध भी किया है कि आप सब सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें। मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग कर अपने घरों में ही रहे और अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें।
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन समिति बांटेगी मास्क : उपेंद्र हर साल राष्ट्रनायक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर हम अपनी समिति के बैनर तले हॉफ मैराथन का आयोजन करते थे। इसमें कई जनपदों के धावक भाग लेते थे, लेकिन इस साल देश वैश्विक महामारी से जुझ रहा है। देश भर में लॉकडाउन है, ऐसे में इस साल यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह बातें राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर हम घर पर ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों में मास्क का वितरण भी समिति के द्वारा किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।