उद्योग जगत में सफलता के सोपान, कौस्तुभ ने उद्यमिता के सपने को जीया और पंख फैलाकर भरी उड़ान
उद्योग जगत में सफलता के सोपान चढ़ते कौस्तुभ अग्रवाल की कहानी जिन्होंने वाराणसी में कारोबार की दुनिया में नाम रोशन किया। सनबीम लहरतारा से इंटर करने के बाद नोएडा से बीबीए और इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स करने वाले कौस्तुभ ने 2014 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और पीछे मुड़कर नहीं देखा। ज्वेलरी कारोबार छोड़कर 2010 में उनके पिता राजेश अग्रवाल ने करखियांव एग्रो पार्क में कंपनी की नींव रखी।
विकास ओझा, वाराणसी। सपने वो नहीं होते, जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।...अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना ही पड़ेगा। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की इन्हीं पंक्तियों को दोहराते, इसी संग जीते व अपने को साधते 32 वर्षीय कौस्तुभ अग्रवाल ने अपनी माटी पर कारोबार की दुनिया में नाम रोशन करने को ठान ली और आज सफल युवा उद्यमियों की पंक्ति में खड़े हैं। योगी आदित्यनाथ के एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की मंजिल में सहभाग कर रहे हैं।
सनबीम लहरतारा से 2011 में इंटर करने के बाद नोयडा से बीबीए, इसके बाद इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स कर वर्ष 2014 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाले युवा उद्यमी कौस्तुभ ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। संघर्ष की लंबी गाथा है तो उपलब्धियों की थाती भी।ज्वेलरी कारोबार छोड़ 2010 में कौस्तुभ के पिता राजेश अग्रवाल ने करखियांव एग्रो पार्क में कंपनी की नींव रखी। पारले जी से कैंपा कोला के सफर को फलक कौस्तुभ ने दिया। एक फैक्ट्री से आधा दर्जन फैक्ट्रियों की एक-एक कर शृंखला खड़ी कर दी। सफर यहीं ठहरा नहीं बल्कि काशी में बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाने के लिए संकल्पित होकर उस दिशा में अग्रसर हैं। अगले साल तक एक और फैक्ट्री का ताना-बाना बुन चुके हैं। ब्रांड रिलायंस होगा और पांच सौ युवाओं के हाथ आएगा रोजगार।
इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफर
अब तक 1300 से अधिक को दिया रोजगार
उद्यमी कौस्तुभ कहते हैं कि बीडी वेंचर ग्रुप करखियांव एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज में पारले जी, नमकीन, रिलायंस वाटर, कैंपा कोला, बिसलरी , ब्रेड रस, पेपर बोट का निर्माण कर रही हैं। करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में एक-एक कर आधा दर्जन इंडस्ट्रीज की नींव रखी गई। औसतन आप मान सकते हैं प्रत्येक दो साल पर एक कंपनी जमीन पर आकार लेती रही।बीडी ग्रुप में इस समय 1300 कर्मचारी कार्यरत हैं। अगले साल तक एक और कंपनी की नींव रखने की तैयारी है। रिलायंस का उत्पाद होगा। कौन सा होगा, यह समय पर बताएंगे फिलहाल पांच सौ लोगों को रोजगार देने की गांरटी है।कौस्तुभ अग्रवाल। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।