काशी में गंगधार से बाबा दरबार तक आस्था का उमड़ा सावन, पहले सोमवार की कतार रविवार से ही लगनी शुरू
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गंगा नदी से लेकर बाबा दरबार तक आस्था का सावन उमड़ पड़ा है। पहले सोमवार की कतार रविवार से ही लगनी शुरू हुई तो परिक्षेत्र हर हर बम बम के उद्घोष से गूंज उठा।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 12:20 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने के लिए आस्था की कतार गंगधार से बाबा दरबार तक उमड़ पड़ी है। दूर दराज से पहुंचे लोगों के आगमन से बाबा दरबार परिक्षेत्र और गंगा तट हर- हर महादेव और हर हर -गंगे के उद्घोष से डूब गया है। कांवड़ लेकर काशी आए कांवड़ियों के लिए चितरंजन पार्क में व्यवस्था की गई है। दोपहर बाद से ही तड़के मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन और जलाभिषेक लिए कांवड़ यात्री बाबा दरबार के बैरिकेडिंग में अपना स्थान छेक कर भोर में पूजन की मान्यता के लिए कतार में लगने की जुगत में जुट गए हैं।
वहीं दूसरी ओर चितरंजन पार्क शिविर में कांवड़ियों के आने का क्रम शुरू हो गया है, माना जा रहा है कि शाम तक सब व्यवस्थित हो जायेगा। वहीं लक्सा स्थित शिविर की अनुमति प्ररशासन की ओर से अनुमति नहीं मिल सकी है। विश्वनाथ मंदिर में सावन का पहला सोमवार होने की वजह से रविवार को ही पहुंचे लोग दर्शन पूजन की मान्यता में जुट गए हैं। रविवार की शाम से ही लम्बी कतार लगनी शुरूहो गई है। बाबा दरबार में रविवार को गेट नम्बर एक ढूंढीराज गणेश से होते हुए बांसफाटक से आगे गोदौलिया तक कतार रविवार की सुबह से ही लगी हुई है।
वहीं दूसरी ओर आस्थावानों की भीड़ को देखते हुए यातायात में नियंत्रण के लिए सभी वाहनों को गोदौलिया पर ही रोक दिया जा रहा है। पुलिस भी लगातार व्यवस्था को सही रखने में किसी भक्त को कोई समस्या न हो इसका ध्यान रख रही है। बाबा दरबार में भी कतार की व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए व्यवस्था कड़ी की गई है। बाबा दरबार में आस्था का सावन उमड़ा देखकर सुरक्षा को भी चाक चौबंद कर दिया गया है। वहीं सोमवार तड़के बाबा की मंगला आरती के बाद जलाभिषेक शुरू होगा तो यह क्रम देर रात तक जारी रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।