Move to Jagran APP

Ganga Flood: वाराणसी में तीन दिनों में 2.33 मीटर बढ़ीं भागीरथी, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी; PHOTOS

वाराणसी में गंगा का जलस्‍तर श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन रहा है। यहां गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण ललिता घाट की सीढ़ियां जलाजल हो गईं। इससे श्रद्धालु घाट के रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नहीं जा सकेंगे। सावन में इस बार पांच सोमवार पड़ रहे हैं। पहले दो सोमवार को श्रद्धालुओं ने घाट के रास्ते मंदिर में दर्शन किया था।

By Shailesh Asthana Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:24 AM (IST)
Hero Image
गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद दशाश्वमेध घाट पर संध्या दैनिक गंगा आरती स्थल डूबा । जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा के जलस्तर में एक बार फिर तेजी से बढ़ाव शुरू हो गया है। तीन दिनों में जल स्तर 2.33 मीटर बढ़ गया। मंगलवार को सुबह से शाम तक गंगा का पानी छह सीढ़ी उपर आ गया। इससे ललिता समेत विभिन्न घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है।

तटवर्ती मंदिरों में एक बार फिर पानी घुस जाने से देव विग्रह जलाजल हो गए। गंगा आरती के स्थल दशाश्वमेध समेत विभिन्न घटों पर बदलने पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का फैलाव तेज हो गया है। इससे रोहनिया के माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में पानी घुस गया।

जलस्तर में तीन सेमी प्रति घंटा के वेग से वृद्धि जारी है। इससे तटवर्ती लोगों में आशंका गहराने लगी है। हालांकि गंगा अभी खतरा निशान व चेतावनी बिंदु से काफी नीचे हैं। गंगा के जल में एक महीने के भीतर यह दुबारा वृद्धि का क्रम आरंभ हुआ है।

इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल

एक बार बढ़ने के बाद जलस्तर फिर उतरकर काफी नीचे चला गया था जो शनिवार की सुबह आठ बजे तक 61.55 मीटर पर स्थिर था। शनिवार की दोपहर से जलस्तर में जो वृद्धि आरंभ हुई तो फिर अगले 24 घंटों में ही रविवार की सुबह आठ बजे तक यह 19 सेमी बढ़कर 61.74 मीटर पहुंच गई।

जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला अगले 24 घंटों में बढ़ा तो सोमवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 32 सेमी बढ़कर 62.6 मीटर पर जा पहुंचा जो मंगलवार की सुबह आठ बजे 63.74 मीटर रिकार्ड किया गया। अगले आठ घंटों में ही इसमें 14 सेमी की वृद्धि हुई और शाम के चार बजे तक जलस्तर 63.88 मीटर पर पहुंच गया।

इस तरह तीन दिन के 80 घंटों में जलस्तर में 2.33 मीटर की वृद्धि हुई। पानी बढ़ने की गति को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। गंगा में नावों के संचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है तथा छोटी नावों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

गाजीपुर में पांच सेमी प्रति घंटा बढ़ रहीं गंगा

गंगा के जलस्तर मेंं गाजीपुर में भी पांच सेमी प्रति घंटा की वृद्धि मंगलवार की सुबह आठ बजे दर्ज की गई है। फाफामऊ व मीरजापुर में जलस्तर मंगलवार की सुबह स्थिर दिखा और प्रयागराज में गिरावट दर्ज की गई। इससे संभावना व्यक्त की गई कि शायद वाराणसी में भी वृद्धि दर में कमी आए। इसका परिणाम भी देखने को मिला सोमवार की सुबह छह सेमी प्रति घंटा के वेग से बढ़ रही गंगा के जलस्तर की वृद्धि दर मंगलवार को तीन सेमी प्रति घंटा हो गई थी।

इसे भी पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की 780 लाख से बढ़ेगी भव्यता, मालवीय पुल लेगा मूर्तरूप

गंगा का जल स्तर (सुबह आठ बजे) 

शनिवार - 61.55 मीटर

रविवार - 61.74 मीटर

सोमवार - 62.6 मीटर

मंगलवार - 63.74 मीटर

मंगलवार शाम चार बजे - 63.88 मीटर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।