Move to Jagran APP

जितने दिन सरकार की ताकत है कूद लो, एक-एक हिसाब होगा- बोले गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी

बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने पीएमजीएसवाई से 11 करोड़ की लागत से बने तीन सड़कों के लाेकार्पण के दाैरान करंडा के बड़सरा में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के ऊपर जमकर बरसे।चुनौती देते हुए कहा कि जितने दिन तुम्हारी सरकार की ताकत है कूद लो। एक-एक का हिसाब हाेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 09:07 PM (IST)
Hero Image
गाजीपुर : करंडा के बड़सरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते अफजाल अंसारी।
गाजीपुर, जागरण संवाददाता : बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने पीएमजीएसवाई से 11 करोड़ की लागत से बने तीन सड़कों के लाेकार्पण के दाैरान करंडा के बड़सरा में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के ऊपर जमकर बरसे। पूरे तेवर में चुनौती देते हुए कहा कि जितने दिन तुम्हारी सरकार की ताकत है, कूद लो। एक-एक का हिसाब हाेगा। कुर्की और ईडी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता के नशा में विरोधी नेताओं को सताया जा रहा है। चाहे वह महाराष्ट्र में हो बंगाल में हो या दिल्ली।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कह दिया हूं कि दूसरी मिट्टी का बना हूं। 40 साल से जुल्म ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ता हूं। गरीबों की मदद करता हूं, जहां भी गरीब पर अत्याचार होगा आधी रात को उसका आंसू पोछने का काम करूंगा। बिल्डिंग, मकान, खेती आधुनिक संसाधन यह लोगों का हिस्सा हो सकता है, लेकिन अफजाल अंसारी का यह हिस्सा नहीं है। तुम खुश हो लो कि अफजाल अंसारी को कुर्की करके कंगाल कर दिया, मेरी असली पूंजी है गरीब जनता है, जिसको

पूर्वांचल में 2024 के चुनाव में निल करा दूंगा

तुम्हारे बड़े-बड़े सुरमा आए पंजा लड़ाए और गए। 24 में फिर समय आएगा और ऐसी रचना होगी कि जैसे विधानसभा में गाजीपुर में सफाया रहा वैसे ही पूरे पूर्वांचल में 2024 के चुनाव में निल करा दूंगा और इसी की बेचैनी में मुझे पस्त करने की कोशिश की जा रही है। बुझदिल रोज जन्म लेता है और मर जाता है और हम वसूल वाले लोग हैं और इनसे डरने वाले नहीं हैं।

इस सारी कार्रवाई से संविधान के अनुसार लड़ाई लडूंगा। एक-एक चीज हम लौटा लेंगे, अगर हमारी सच्चाई होगी। जमीदार खानदान से हूं। बाप दादा ने बनाया था। पांच बार विधायक रहा, दो बार सांसद रहा हूं। तनख्वाह भी मिलती है, पेंशन भी। हमारी सैकड़ों दुकाने हैं। बाजार में, उसका किराया भी मिलता है, तुम क्या सड़क का कंगाल समझते हो। न गलत हैं न गलत था और जब गलत ही नहीं है तो हमारे यहां से गलत कुछ मिल भी नहीं सकता। सदर विधायक जयकिशुन साहू भी रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।