वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 71 प्रतिशत तक पूरा हुआ ओवरब्रिज का निर्माण; 26 गांवों को मिलेगा फायदा
वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी हैं। मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण तेजी से हो रहा है। 42.22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 649 मीटर लंबे आरओबी का 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मार्च-2025 तक इसके बनने से 26 गांवों के डेढ लाख लोगों को राहत मिलेगी। आरओबी के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग स्थित मिल्की चक रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 42.22 करोड़ में 649 मीटर लंबा बनने वाले आरओबी का 71 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
सेतु निगम और रेलवे का दावा है कि शेष काम मार्च-2025 तक पूरा करने के साथ स्थानीय लोगों को आरओबी समर्पित कर दिया जाएगा। इसके बनने से 26 गांवों के 1.50 लाख आबादी को राहत मिलेगी। अदलपुरा शीतला माता का शक्तिपीठ है। यहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं। इसी मार्ग पर चुनारगढ़ कोर्ट पर्यटन स्थल, राजगढ़ होते हुए सोनभद्र के लिए यातायात सुगम होगा।
मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग स्थित मिल्की चक रेलवे क्रासिंग बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। कई आरओबी ऐसे भी हैं जो 24 घंटे में से आठ से 10 घंटे तक बंद रहते हैं। आरओबी बंद होने के चलते वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
इतना ही नहीं, रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद भी कुछ लोग वहां से गुजरने का प्रयास करते हैं। इसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आरओबी के सभी 16 पिलर के फाउंडेशन बन गए हैं। 14 पिलर तैयार होने के साथ दोनों तरफ रैंप बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
एक नजर में
समपार संख्या-10 एआरओबी की लागत-42.22 करोड़आरओबी की लंबाई-649.44 मीटरकार्यदायी संस्था-सेतु निगमकार्य प्रारंभ-सात जुलाई-2023कार्य पूरा-31 मार्च-2025सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, एसके निरंजन ने बताया-आरओबी के 16 पिलर में से 14 पिलर बनाने का काम पूरा हो चुका है। साथ में स्लैब की ढलाई भी हो गई है। क्रासिंग पर रेलवे की ओर से 40 मीटर लंबा बो-स्ट्रिंग गर्डर रखने की तैयारी की जा रही है। उसके साथ ही शेष दो पिलर पर काम शुरू हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।