Move to Jagran APP

वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 71 प्रतिशत तक पूरा हुआ ओवरब्रिज का निर्माण; 26 गांवों को मिलेगा फायदा

वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी हैं। मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण तेजी से हो रहा है। 42.22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 649 मीटर लंबे आरओबी का 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मार्च-2025 तक इसके बनने से 26 गांवों के डेढ लाख लोगों को राहत मिलेगी। आरओबी के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

By jayprakash pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 19 Nov 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 71 प्रतिशत तक पूरा हुआ ओवरब्रिज का निर्माण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग स्थित मिल्की चक रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 42.22 करोड़ में 649 मीटर लंबा बनने वाले आरओबी का 71 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

सेतु निगम और रेलवे का दावा है कि शेष काम मार्च-2025 तक पूरा करने के साथ स्थानीय लोगों को आरओबी समर्पित कर दिया जाएगा। इसके बनने से 26 गांवों के 1.50 लाख आबादी को राहत मिलेगी। अदलपुरा शीतला माता का शक्तिपीठ है। यहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं। इसी मार्ग पर चुनारगढ़ कोर्ट पर्यटन स्थल, राजगढ़ होते हुए सोनभद्र के लिए यातायात सुगम होगा।

मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग स्थित मिल्की चक रेलवे क्रासिंग बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। कई आरओबी ऐसे भी हैं जो 24 घंटे में से आठ से 10 घंटे तक बंद रहते हैं। आरओबी बंद होने के चलते वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

इतना ही नहीं, रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद भी कुछ लोग वहां से गुजरने का प्रयास करते हैं। इसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आरओबी के सभी 16 पिलर के फाउंडेशन बन गए हैं। 14 पिलर तैयार होने के साथ दोनों तरफ रैंप बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

एक नजर में

समपार संख्या-10 ए

आरओबी की लागत-42.22 करोड़

आरओबी की लंबाई-649.44 मीटर

कार्यदायी संस्था-सेतु निगम

कार्य प्रारंभ-सात जुलाई-2023

कार्य पूरा-31 मार्च-2025

सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, एसके निरंजन ने बताया-

आरओबी के 16 पिलर में से 14 पिलर बनाने का काम पूरा हो चुका है। साथ में स्लैब की ढलाई भी हो गई है। क्रासिंग पर रेलवे की ओर से 40 मीटर लंबा बो-स्ट्रिंग गर्डर रखने की तैयारी की जा रही है। उसके साथ ही शेष दो पिलर पर काम शुरू हो जाएगा।

महाकुंभ में वाराणसी से चलेंगी परिवहन निगम की 320 अतिरिक्त बसें

महाकुंभ-2025 के मद्देनजर परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र में तैयारियां शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत वाराणसी से प्रयागराज के बीच 320 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है। इनके बेड़े में 100 नई एसी और साधारण बस को भी शामिल किया जाएगा।

यात्रियों की संख्या और जरूरत के हिसाब से बसों का डिपोवार आवंटन कर दिया गया है। इनमें काशी डिपो को 55, जौनपुर डिपो को 55, कैंट डिपो को 52, गाजीपुर डिपो को 40, वाराणसी (ग्रामीण) डिपो को 33, सोनभद्र डिपो को 32, विंध्यनगर डिपो को 28 और चंदौली को 25 बसें मिली हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि जनवरी में इन बसों का संचालन में शुरू कराया जाएगा। महाकुंभ में बनने वाले परिवहन निगम के कैंप में वाराणसी क्षेत्र से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की ड्यूटी लगाई जाएगी। महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर 25 इलेक्ट्रिक बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा। ये बसें शहर में यात्रियों का सफर आसान करेंगी।

इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित

इसे भी पढ़ें: UPPCL: बिजली विभाग की कई टीमों ने एक साथ की छापेमारी, बकाया होने पर काटे गए 150 कनेक्शन; मचा हड़कंप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।