Move to Jagran APP

महाराजा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे विदेशी सैलानियों का रेड कार्पेट पर हुआ ग्रैंड वेलकम

Maharaja Express वाराणसी में शुक्रवार की सुबह महाराजा एक्‍सप्रेस से विदेशी सैलानियों का ग्रुप काशी दर्शन के लिए पहुंचा तो उसका भव्‍य स्‍वागत सत्‍कार किया गया। विदेशी सैलानी यहां विभिन्‍न स्‍थानों पर भ्रमण कर काशी की भव्‍यता को निहारेंगे।

By anup kumar agrahariEdited By: Abhishek sharmaPublished: Fri, 28 Oct 2022 02:04 PM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2022 02:04 PM (IST)
वाराणसी में महाराजा एक्‍सप्रेस से पहुंचे विदेशी सैलानियों का स्‍वागत किया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। Grand welcome of foreign tourists who reached Varanasi by Maharaja Express : विदेशी सैलानियों को लेकर आने वाली विशेष महाराजा एक्‍सप्रेस ट्रेन कोरोना संक्रमण काल के बाद अब दोबारा पटरियों पर फर्राटा भरते हुए सैलानियों को भारत भ्रमण लक्‍जरी सुविधाओं के साथ करा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महाराजा एक्‍सप्रेस पर सवार विदेशी सैलानियों का एक दल वाराणसी स्थित बनारस रेलवे स्‍टेशन पहुंचा तो आइआरसीटीसी की टीम ने उनका स्‍वागत किया। ट्रेन पहुंचने के साथ ही यात्रियों के दल का भव्‍य स्‍वागत सत्‍कार करने के बाद उनको यहां से होटल रवाना किया गया। 

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की ओर से संचालित महाराजा एक्सप्रेस का इस बार काशी में खास अंदाज में स्वागत सत्‍कार किया गया। यह ट्रेन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे बनारस स्टेशन (मंडुआडीह स्टेशन) पहुंची थी। ट्रेन से उतरे विदेशी सैलानियों का भारतीय रीति रिवाज और परंपरागत तरीके से अभिनंदन किया गया था। अवसर को खास बनाने के लिए स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर रेड कार्पेट बिछाया गया था। ढोल और नगाड़ों की थाप और शहनाई के धुन के साथ पारंपरिक तरीके से सैलानियों का स्‍वागत किया गया तो सभी सैलानी उत्‍साहित नजर आए। 

नई दिल्ली से विदेशी सैलानियों को लेकर चली यह ट्रेन खजुराहो और ओरछा होकर तीसरे दिन वाराणसी पहुंची थी। यहां शहनाई वादन की धुन से विदेशी मेहमानों को 'अतिथि देवो भव ' की अनुभूति हुई। इसके पश्चात् वेद पाठियो मंत्रोचारण से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया।

गंगा आरती और सारनाथ की सैर : सैलानियों का दल बनारस स्टेशन उतरने के बाद सड़क मार्ग से नदेसर स्थित होटल ताज गंगेज के लिए प्रस्थान कर गया। यहां विश्राम के बाद यह दल सारनाथ जाएगा। यहां पुरातात्विक धरोहर में भ्रमण कार्यक्रम के बाद सैलानी प्रख्यात गंगा आरती में शामिल होंगे। रात्रि भोजन के उपरांत 9.35 बजे पुनः महाराजा एक्सप्रेस से सभी सैलानी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.