Move to Jagran APP

यूपी में 3126 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीनफील्ड फोरलेन, नेपाल-बिहार जाने के लिए होगी आसानी

गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस 42 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 3126 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क नेपाल गोरखपुर मऊ बलिया और आजमगढ़ से चंदौली और बिहार के जिलों को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 3 रेल ओवरब्रिज 31 छोटे-बड़े अंडरपास 1 रोटरी फ्लाईओवर इंटरचेंज 20 छोटे-मध्यम पुल और 6 बस स्टॉप शामिल हैं।

By Sangram Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 25 Nov 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, वाराणसी। नेपाल, गोरखपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ से चंदौली और बिहार के जिलों से कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए गाजीपुर-जामानियां-सैयदराजा ग्रीनफील्ड फोनलेन सड़क बनाने की स्वीकृति मिल गई है।

पीएम गतिशक्ति पोर्टल के नेटवर्किंग प्लानिंग ग्रुप ने 42 किलोमीटर सड़क परियोजना को हरी झंडी दी है। इस कार्य में करीब 3126 करोड़ रुपये खर्च होगा। 2006 करोड़ से सड़क बनाएंगे जबकि मुआवजा के तौर पर 1120 करोड़ खर्च होंगे।

पिछले दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने दिल्ली की कंपनी कास्टा से रूट का सर्वे कराया था। रूट फाइनल कर लिया गया है। अब प्राधिकरण स्थानीय स्तर पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। यह सहमति पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर 16 मंत्रालयों के समन्वय के बाद बनी है।

प्रोजेक्ट की खासियत ...

3- रेल ओवरब्रिज

31-छोटे व बड़े अंडरपास

1- रोटरी फ्लाईओवर इंटरचेंज

20- छोटे व मध्यम पुल

6- बस स्टॉप

2025 में टेंडर अवार्ड होगा

गाजीपुर-सैयदराजा रोड पर वाहनों का लोड

वित्त वर्ष --------- वाहन (प्रतिदिन)

2018-19 ----------- 12,180

2024-25 ----------- 20,855

2029-30 ----------- 31,091

2035-36 ----------- 47,373

2041-42 ----------- 67,700

(नोट : वर्ष 2029-30, 2035-36 व 2041-42 की वाहन संख्या अनुमानित है।)

एनएचएआइ, परियोजना निदेशक  प्रवीण कुमार कटियार ने बताया-

शीघ्र ही डीपीआर तैयार होगी ताकि लंबे समय से समस्या झेल रहे लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिले। यह नई सड़क होगी क्योंकि पुरानी सड़क को अधिक चौड़ा करना मुमकिन नहीं है।

एक करोड़ की लागत से चकिया में बनेगा आदर्श पार्क

वहीं चंदौली में एक करोड़ की लागत से आदर्श पार्क बनेगा। आदर्श नगर पंचायत चकिया नगर के विकास को लेकर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने शासन का दरवाजा खटखटाया। जिसका परिणाम हुआ कि पंडित आदर्श नगर योजना के अंतर्गत नगर में आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस पार्क निर्माण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति मिल गई। इसके निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई करने में नगर पंचायत प्रशासन जुट गया है।

नगर पंचायत की बढ़ती आबादी व नगर पंचायत बोर्ड के सभासदों की सहमति पर आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित पार्क बनाने का संकल्प जताया गया था। 39 हजार वर्ग फीट जमीन के अंतर्गत पार्क निर्माण में बच्चों व बुजुर्गों के लिए हर तरीके की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना के एक करोड़ की धनराशि से पार्क में योगशाला से लेकर ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, गार्ड रूम, पंप रूम सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक शौचालय परिसर में बेहतर तरीके से प्रकाश की व्यवस्था टहलने के लिए पाथवे का निर्माण और पर्यावरण के दृष्टि से छोटे और बड़े पौधों को स्थापित करने की योजना को शामिल किया गया है।

चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत की विकास को लेकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के प्रयास से निरंतर शासन के संबंधित विभागों में संपर्क बनाया जा रहा है। चकिया नगर वासियों को दिल्ली, महाराष्ट्र व कोलकाता जैसे शहरों में स्थापित पार्कों को ध्यान में रखते हुए चकिया नगर में भी सुविधा देने के लिए प्रयास किया गया है।

जिस पर पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही 39 हजार वर्ग फीट के जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क निर्माण के लिए टेंडर करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।