Gyanvapi में ASI सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता बोले- मूर्ति और त्रिशूल मिलने की फैलाई जा रही अफवाह
Gyanvapi Case Update ज्ञानवापी परिसर में रविवार सुबह करीब आठ बजे से एसएसआई टीम सर्वेक्षण कर रही है। ज्ञानवापी प्रकरण मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा- नमाज और लंच के कारण सर्वेक्षण को कुछ समय के लिए रोका गया था लेकिन दो बजकर तीस मिनट के बाद सर्वेक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 06 Aug 2023 03:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में रविवार सुबह करीब आठ बजे से एसएसआई टीम सर्वेक्षण कर रही है। ज्ञानवापी प्रकरण मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा- "नमाज और लंच के कारण सर्वेक्षण को कुछ समय के लिए रोका गया था लेकिन दो बजकर तीस मिनट के बाद सर्वेक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है।"
विष्णु शंकर जैन ने आगे बताया- "अभी कोई प्रमुख अपडेट नहीं मिला है। बस साइंटिफिक स्टडी और सेंट्रल डोम की स्टडी चल रही है। उधर फोटोग्राफी और उनकी पैमाइश की जा रही है और तीनों गुंबद की स्टडी की जा रही है।"
अधिवक्ता बोले- फैलाई जा रही अफवाह
ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण पर मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील मुमताज अहमद ने कहा- "मेरे प्रतिनिधि वहां मौजूद हैं... जहां अभी कार्रवाई नहीं हुई वहां अफवाह फैलाई जा रही कि इतनी बड़ी मूर्ती, त्रिशूल मिल गया है.. अगर आम जनता यह देखेगी तो लोगों में उन्माद आएगा... प्रशासन को यह सब चीजें देखनी चाहिए क्योंकि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनका काम है।"बता दें मंदिर पक्ष का जोर आरंभ से ही ज्ञानवापी परिसर में मुख्य गुंबद के नीचे की जांच पर रहा है। उनका दावा है कि इस स्थान पर आदि विश्वेश्वर मंदिर का गर्भगृह था और उसके नीचे शिवलिंग व अरघा समेत अन्य साक्ष्य मौजूद हैं। अलग-अलग अवसरों पर अदालत में कई बार इसका उल्लेख भी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।