Gyanvapi: जानिए ज्ञानवापी परिसर में कैसे हो रहा ASI सर्वे, शिवलिंग की पूजा की मांग के दो मामलों की सुनवाई आज
Gyanvapi Case ज्ञानवापी का सर्वे कर रही एएसआइ (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) टीम ने दसवें दिन रविवार को परिसर के बाहरी हिस्से लेकर तहखाने तक की जांच की। अदालत के आदेश पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कराने के साथ दस्तावेज भी तैयार कर रहे हैं। एएसआइ टीम के सदस्य और मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोग सुबह आठ बजे ज्ञानवापी पहुंचे और सर्वे का कार्य शुरू किया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 14 Aug 2023 08:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : ज्ञानवापी का सर्वे कर रही एएसआइ (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) टीम ने दसवें दिन रविवार को परिसर के बाहरी हिस्से लेकर तहखाने तक की जांच की। अदालत के आदेश पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराने के साथ दस्तावेज भी तैयार कर रहे हैं।
एएसआइ टीम के सदस्य और मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोग सुबह आठ बजे ज्ञानवापी पहुंचे और सर्वे का कार्य शुरू किया। एएसआइ के विशेषज्ञ पांच दलों में बंटकर पूरे परिसर की जांच की कर रहे हैं। टीम के प्रत्येक सदस्य की अपनी विशेषज्ञता है।
एक दल साक्ष्यों-सुबूतों को सूक्ष्मता से नापजोख रहा है। दूसरा दल उनकी ड्राइंग तैयार कर रहा है। तीसरा दल वहां पत्थरों व अन्य चीजों की आयु तय कर रहा है। चौथा दल मशीनों के जरिए उनकी विशेषताओं का पता लगा रहा है। पांचवा दल स्थानों को विशेषज्ञों की जांच के लिए तैयार कर रहा है। सर्वे के लिए परिसर को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया है। अपनी विशेषज्ञता के अनुसार टीम रिपोर्ट बना रही है और कर एक-दूसरे साथ साझा कर रही है।
शिवलिंग की पूजा की मांग के दो मामलों की सुनवाई आज
ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ की अनुमति देने को लेकर दो मामलों की सुनवाई सोमवार को होगी। शैलेंद्र योगीराज की ओर से ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए पूजा-अर्चना, राज-भोग की मांग को लेकर दायर वाद को की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) की अदालत में होगी।
जवाब दाखिल करने के लिए मस्जिद पक्ष के वकील को वाद की प्रति दी गई है। बीते दो अगस्त को शैलेंद्र योगीराज की ओर से उनके वकील डा. एसके द्विवेदी व भूपेंद्र सिंह ने सिविल जज (सीनियर डिविजन) शिखा यादव की कोर्ट में वाद दाखिल किया था।
वहीं, अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व अजीत सिंह की तरफ से दाखिल वाद पर सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फैस्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। इसमें ज्ञानवपी परिसर में मिले शिवलिंग के नियमित दर्शन-पूजन की मांग की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।