Move to Jagran APP

Gyanvapi Case : 'ढांचे से पहले यहां भव्य मंदिर था मौजूद', सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट, ASI के हवाले से हिंदू पक्ष का दावा

Gyanvapi Case ज्ञानवापी प्रकरण में ASI ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने एएसआई की रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा है कि एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह कहा जा सकता है कि यहां जो अभी मस्जिद है। इससे पहले यहां एक काफी बड़ा मंदिर रहा होगा।यह भी कहा गया है कि सर्वे के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों के निशान भी मिले हैं।

By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस में सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट, ASI का दावा- ढांचे से पहले बड़ा मंदिर मौजूद था
जागरण ऑनलाइन टीम, वाराणसी। Gyanvapi Case : ज्ञानवापी प्रकरण में ASI ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने एएसआई की रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा है कि एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह कहा जा सकता है कि यहां जो अभी मस्जिद है। इससे पहले यहां एक काफी बड़ा मंदिर रहा होगा। यह भी कहा गया है कि सर्वे के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों के निशान भी मिले हैं।   

क्या बोले वकील

विष्णु शंकर जैन ने कहा, "ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था। यह ASI का निर्णायक निष्कर्ष है..."

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।