Gyanvapi Case Live Update: व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद पुजारी ने की पूजा, सामने आया वीडियो; हिंदू पक्ष के वकील ने की पुष्टि
वाराणसी जिला अदालत की ओर से ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजन-अर्चन की बुधवार को अनुमति के बाद देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बनाते हुए व्यास जी का तहखाना खोल दिया गया। इसके लिए डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी क्षेत्र में डटे रहे। रात 1.50 बजे परिसर से बाहर निकले जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर दिया गया है।
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। ज्ञानवापी केस में आज पूरे दिन क्या होगा? कैसे होगा? और इसके लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं... पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें...
हिंदू पक्ष के वकील ने ज्ञानवापी मामले में बताई बड़ी उपलब्धि
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "ज्ञानवापी मामले में बड़ी उपल्बधि है। व्यास जी के तहखाने में पहले पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 के बाद इसे बिना किसी लिखित आदेश के गलत तरीके से रोक दिया गया। बिना किसी लिखित आदेश के पूजा रोक दी गई और बैरिकेड्स लगा दिए गए...कल व्यास जी के तहखाने में पूजा की गई है।"
#WATCH ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "ज्ञानवापी मामले में बड़ी उपल्बधि है। व्यास जी के तहखाने में पहले पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 के बाद इसे बिना किसी लिखित आदेश के गलत तरीके से रोक दिया गया। बिना किसी लिखित आदेश के पूजा रोक दी गई और बैरिकेड्स… pic.twitter.com/j50WV0t7r4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
जिला प्रशासन ने जारी किया वीडियो
जागरण संवाददाता, वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजन अर्चन की तस्वीर और वीडियो जिला प्रशासन ने जारी किया।
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में पूजाधिकार मिलते ही शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में शिवाराधना की अनुमति मिलते ही श्रद्धालुओं सहित शिवालयों में हर्ष जताया गया। संस्कृत आचार्य डॉ बालकृष्ण पाठक ने कहा कि बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग से काशी क्षेत्र के सभी शिवालयों को महात्म्य और आध्यात्म की प्रेरणा मिलती है। इक्कतीस सालों बाद शिवभक्तों को पूजाधिकार मिला है। देश में इस समय सनातनी समाज के जागृति का माहौल चल रहा है।
Gyanvapi Case: 'व्यास जी के तहखाने' में पुजारी ने की पूजा
वाराणसी। जिला अदालत के आदेश के बाद पुजारी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर व्यास जी का तहखाना में पूजा की। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने इसकी पुष्टि की है।
#WATCH | A priest offers prayers at Vyas Ji ka Tehkhana inside Gyanvapi mosque in Varanasi, after District court order.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Visuals confirmed by Vishnu Shankar Jain, the lawyer for the Hindu side in the Gyanvapi case pic.twitter.com/mUB6TMGpET
Gyanvapi Case : यह हिंदू पक्ष के लिए एक बड़ी जीत है: अपर्णा यादव
वाराणसी। अदालत द्वारा ज्ञानवापी परिसर में व्यास का तहखाना में पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद, भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, कि यह हिंदू पक्ष के लिए एक बड़ी जीत है, जिसे 33 वर्षों तक अपमान सहना पड़ा। यह जीत पूरी तरह से सबूतों पर आधारित है... मैं अदालत को धन्यवाद दूंगी जिसने हिंदू पक्ष के सबूतों पर विचार किया।
#WATCH | Lucknow: After the court grants permission for puja in the Vyas Ka Tehkhana in Gyanvapi complex, BJP leader Aparna Yadav says, "...This is a big victory for the Hindu side, which had to suffer humiliation for 33 years. This victory is purely based on evidence... I… pic.twitter.com/E4JA0OCAhV
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Gyanvapi Case Live Update: बाबा विश्वनाथ दरबार जैसा व्यास जी के तहखाने में होगी पूजा
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने बताया कि व्यास जी के तहखाना में नित्य पूजा आरती राग-भोग का विधान वही होगा, जो बाबा विश्वनाथ दरबार में है।
Gyanvapi Case Live Update: वादियों को नहीं मिला व्यास जी के तहखाने में प्रवेश
व्यास जी के तहखाने में वादियों को प्रवेश नहीं दिया गया। केवल पुजारी को ही अंदर दिया जाने दिया जा रहा है। बाहर से ही दर्शन और जयकारा करके लौट रहे हैं सभी वादी।
Gyanvapi Case Live News Update: काशी विश्वनाथ धाम से निकले पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से निकले। जैतपुरा समेत मुस्लिम बाहुल्य और घनी आबादी वाले इलाके में पीएसी तैनात। पूरे जोन से फोर्स बुलाई है।
Gyanvapi case Live Update News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- सब प्रभु की इच्छा है
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, "सब प्रभु की इच्छा है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, "सब प्रभु की इच्छा है।" pic.twitter.com/6JICooGxNv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
Gyanvapi case Live Update: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी
वाराणसी कोर्ट से व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति के बाद गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
#WATCH वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। pic.twitter.com/BnHx4ppgvD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
अपर्णा यादव ने कहा- यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, "हिंदू समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है। यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है। यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है... यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं..."
Gyanvapi case Live Update: व्यास परिवार के सदस्य जीतेंद्र नाथ व्यास ने क्या कहा ?
व्यास परिवार के सदस्य जीतेंद्र नाथ व्यास को ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा, "हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पूजा के समय (कल), (काशी विश्वनाथ) मंदिर ट्रस्ट के 5 पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर वहां मौजूद थे।
Gyanvapi Case Live Update: भक्तों में खुशी की लहर
ज्ञानवापी केस। अदालत द्वारा व्यास का तहखना में पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद भक्तों में खुशी है। एक भक्त का कहना है कि हम सभी हर दिन सुबह 3-3:00 बजे यहां दर्शन के लिए आते हैं... हम अदालत के आदेश से बेहद खुश और भावुक हैं। हमारा खुशी की कोई सीमा नहीं है।
Gyanvapi Case Live: देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई शुरू: विष्णु शंकर जैन
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया है, वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। वहां जो देवी-देवता विराजमान थे उन्हें फिर से स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गई है, व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा शुरु की गई है..."
Gyanvapi Case Live Update: व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू
कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू कर दी गई। श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। लोग जयकारे लगा रहे हैं।
Gyanvapi case Live: वेदोच्चार के साथ किया जाएगा पूजन, व्यास जी का परिवार रहेगा साथ
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि तहखाना वर्षों से बंद है। उसकी साफ-सफाई की जाएगी। देखा जाएगा कि अंदर जो वस्तुएं, मूर्ति, शिवलिंग आदि किस स्थिति में हैं। उन्हें व्यवस्थित कर समुचित स्थान दिया जाएगा। वेदोच्चार के साथ पूजन किया जाएगा। व्यास जी का परिवार साथ रहेगा।
Gyanvapi case Live News: पुजारी की होगी तैनाती
तहखाने के निरीक्षण में वस्तुस्थिति देखने के बाद राग-भोग-पूजनादि का खाका खींच लिया जाएगा। पुजारी की तैनाती कर शुरुआत भी कर दी जाएगी।