Gyanvapi Case: ज्ञानवापी से जुड़े कई मामलों की आज होगी सुनवाई, अखिलेश-ओवैसी के भड़काऊ भाषण पर भी होगा फैसला
Gyanvapi Masjid Case वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को अहम सुनवाई होने वाली है। जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े कई मामलों पर आज सुनवाई होगी। ज्ञानवापी परिसर स्थित वजू खाने में गंदगी करने और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ बयानबाजी को लेकर दाखिल मामले पर भी सुनवाई की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 07 Jul 2023 07:42 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। ज्ञानवापी मामले के लिए शुक्रवार बड़ा दिन है। आज जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी मामले से जुड़े कई मामलों पर सुनवाई होगी। राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की ओर से श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन समेत अन्य मांगों को लेकर दाखिल मुकदमे पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई की जाएगी।
शुक्रवार को ज्ञानवापी से जुड़े कई मामलों पर एक साथ सुनवाई की जाएगी। इसमें राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की याचिका के साथ-साथ ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ, राग-भोग आरती करने को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र भी शामिल है।
एक साथ होगी कई मुद्दों पर सुनवाई
शुक्रवार का दिन ज्ञानवापी मामले के लिए खास है। आज इससे जुड़े कई मुद्दों पर जिला जज की अदालत में सुनवाई की जाएगी। इसमें ज्ञानवापी से जुड़े सात मुकदमों को एक ही अदालत में सुनने की मांग को लेकर मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग करने वाली चार महिलाओं की ओर से दाखिल पर भी सुनवाई होगी।विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की ओर से दाखिल मुकदमे की पोषणीयता पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से इसी अदालत में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर भी सुनवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।