Gyanvapi Survey: आम नागरिकों को पक्षकार बनने का मौका, आज भी जारी रहेगा सर्वे; छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात
Gyanvapi Survey भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। आज आठवें दिन भी सर्वे जारी रहेगा। विशेषज्ञों की टीम तय समय पर सुबह आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची और आधे घंटे बाद जांच शुरू की। यह सर्वे शाम पांच बजे तक चला। यहां यह ध्यान रखा गया कि किसी भी दर्शनार्थी को कोई दिक्कत न हो।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 05:29 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। ज्ञानवापी को लेकर अदालत में लंबित एक मुकदमा में पक्षकार बनने, प्रार्थना पत्र अथवा आपत्ति दाखिल करने का आम नागरिकों को 11 अगस्त को अवसर दिया गया है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की ओर से जारी आदेश से आम लोगों को अवगत कराने के लिए बुधवार को चौक क्षेत्र में डुगडुगी बजवाई गई थी। आदेश में कहा गया है कि संजय कुमार द्वारा दायर प्रतिनिधि वाद में किसी भी व्यक्ति को कोई प्रार्थना पत्र, आपत्ति अथवा पक्षकार बनना चाहता है तो अदालत में व्यक्तिगत अथवा वकील के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।
इन्होंने की मांगसंजय कुमार रस्तोगी, नवीन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह व अखंड प्रताप सिंह ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में प्रतिनिधि वाद दायर किया है। इसमें ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी, आदि विश्वेश्वर सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष देवी देवताओं के नित्य दर्शन-पूजन समेत अन्य मांग की है।
आज भी होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। आज आठवें दिन भी सर्वे जारी रहेगा। विशेषज्ञों की टीम तय समय पर सुबह आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची और आधे घंटे बाद जांच शुरू की। यह सर्वे शाम पांच बजे तक चला। यहां यह ध्यान रखा गया कि किसी भी दर्शनार्थी को कोई दिक्कत न हो।
इस दौरान ज्ञानवापी के चारों ओर स्थित मकान की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे ताकि कहीं से कोई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी अनधिकृत रूप से न हो जाए। 12.30 बजे तक पहली पाली में सर्वे हुआ। नमाज के लिए दो घंटे तक सर्वे रोकने के बाद फिर दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान मंदिर व मस्जिद पक्ष की ओर से कम लोग ही मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।