Hanuman Janmotsav: हनुमत जन्मोत्सव पर अबकी भौमवार का संयोग, काशी के ज्योतिषाचार्य ने बताई पूजा की विधि और जन्मोत्सव की अनसुनी कहानी
हनुमानजी जन्मोत्सव साल में दो बार मनाया जाता है। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हनुमान जी के प्रसन्न होने से जीवन में आने वाले सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। जीवन सुखमय होता है। उल्लेख है कि माता अंजना फल लेने चली गईं तब हनुमानजी सूर्य को फल समझकर निकट पहुंच गए और वहां राहु को झटका दिया था।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है। प्रथम चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तो दूसरी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा 23 अप्रैल की भोर 2ः27 बजे लग रही जो 24 की भोर 4ः15 बजे तक रहेगी। इसलिए इस बार हनुमत जन्म 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। मेष लग्न प्रातः 6ः43 बजे से 8ः39 बजे तक रहेगा। अबकी हनुमानजी के जन्म वार भौमवार का संयोग बेहद खास होगा।
जन्म लेते ही हनुमानजी को लगी थी भूख
ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड सर्ग 35 के श्लोक नंबर 31 में उल्लेख है कि जन्म लेते ही हनुमान जी को भूख लगी। अत: माता अंजना फल लेने चली गईं। उस समय सूर्योदय हो रहा था। भूख से व्याकुल हनुमानजी ने सूर्य को फल समझा और उन्हें खाने आकाश मंडल में दौड़े। उसी दिन राहु भी ग्रहण के चलते सूर्य के समीप था।
हनुमानजी ने सूर्य रथ के पास आए हुए राहु को ऐसा झटका मारा की वह मूर्छित हो गया। होश आने पर क्रोध में इंद्र के पास गया और कहा कि मुझसे भी बलवान राहू सूर्य को ग्रहण लगाने के लिए आया है। इंद्र वहां आए और हनुमान जी पर वज्र से प्रहार कर दिया जिसके प्रभाव से उनकी ठोढ़ी टूट गई।
ये भी पढ़ेंः Sadhvi Bhagawati Saraswati: हॉलीवुड में पली-बढ़ी युवती को गंगा दर्शन से हुई दिव्य अनुभूति, अब हैं साध्वी भगवती सरस्वती
वहीं दूसरी तरफ, हनुमद् उपासना कल्पद्रुम ग्रंथ में वर्णित है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार के दिन मूंज की मेखला से युक्त और यज्ञोपवीत से भूषित हनुमान जी उत्पन्न हुए। इस विषय के ग्रंथों में इन दोनों के उल्लेख मिलते हैं।
ये भी पढ़ेंः Agra News: लेखपाल पत्नी के हाईफाई नखरे! घर का कामकाज छोड़ा, धमकी देने पर मामला पहुंचा थाने, पति ने रखी ये शर्त...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।