प्यासे जीवन को राहत देगा 'हर घर नल ', 5,862 गांवों में पूर्वांचल के 10 जिलों में हर घर तक पहुंचेगा जल
जल संरक्षण की दिशा में जिस गति से हम सभी के समवेत प्रयास होने चाहिए। वह नहीं हो रहे। परिणाम अब भी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्राें के घरों का हाल यह है कि तड़कती धूप में भी काफी दूर से लोगों को पानी ढोकर लाना पड़ता है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Mon, 23 May 2022 05:20 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। जल संरक्षण की दिशा में जिस गति से हम सभी के समवेत प्रयास होने चाहिए। वह नहीं हो रहे। परिणाम, अब भी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्राें के घरों का हाल यह है कि तड़कती धूप में भी काफी दूर से लोगों को पानी ढोकर लाना पड़ता है। उसमें भी स्वच्छ का दावा बेमानी ही है। ऐसे में सरकार की ओर से शुरू की गई हर घर नल योजना बड़ा सहारा बनेगी।अभी अधिकांश जिलों में बेरिंग के साथ ही ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका लाभ धरातल पर दिखने लगेगा।
वाराणसी- 439 गांवों में हर घर तक जल पहुंचाने की है योजना
- 878 करोड़ 13 लाख 76 हजार रुपये होगी इसकी अनुमानित लागत- 288 ग्राम पंचायतों के लिए 284 पाइपलाइन का ब्लू प्रिंट बना लिया गया है
- 64 ग्राम पंचायतों में शुरू हो चुका है काम- 53 गांवों में बिछाई जा रही पाइपलाइन- 34 नलकूपों की बोरिंग, 17 ओवरहेड टंकियों का कार्य प्रगति पर
- 22,723 घरों में पेयजल कनेक्शन होगा प्रथम चरण मेंजौनपुर- बरसठी व रामपुर में इसे प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है।- 60,244 घरों तक जल पहुंचाने का है लक्ष्य - 450 ग्राम पंचायतों में योजना का लाभ देने की है तैयारी- 250 गांवों में प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं पहले फेज में- 15 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लिए चल रहा काम
गाजीपुर- 15,383 घरों तक पहुंचा पानी - 1,00,000 घरों तक पानी पहुंचाने का है लक्ष्य - 288 ग्राम पंचायतों को चुना गया है प्रथम चरण में- 67 गांवों को पहले से ही मिल रहा इसका लाभसोनभद्र- अब तक कितने घरों तक पहुंचा पानी : कार्य प्रगति पर- 3,11,175 घरों तक जल पहुंचाने का है लक्ष्यमीरजापुर
- 35,264 घरों में अब तक हुआ कनेक्शन- 3,56,938 घरों तक जल पहुंचाने का है लक्ष्य- 743 ग्राम पंचायतों में होना है काम- 696 ग्राम पंचायतों में काम जारी- 21.87 लाख ग्रामीणों को होगा सीधा लाभचंदौलीअब तक घरों में पहुंचा पानी- कार्य प्रगति पर- 734 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्यआजमगढ़
- फिलहाल मऊकुतुबपुर गांव में ट्यूबवेल की टेस्टिंग- 93,243 घरों तक जल पहुंचाने का है लक्ष्यमऊ- 550 घरों तक फिलहाल पहुंचा पानी- 671 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का है लक्ष्य- 5,000 घरों में पानी पहुंचाया जाएगा 100 दिन के भीतर- 96 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा प्रथम चरण मेंभदोही
- अब तक कितने घरों तक पहुंचा पानी- कार्य प्रगति पर- 43,243 घरों तक पानी पहुंचाने का है लक्ष्य- 375 ग्राम पंचायतों को हर घर नल योजना का देंगे लाभ- 82 गांवों में प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका प्रथम चरण में- 7,000 घरों तक पानी पहुंचाने के लिए काम चल रहाबलिया- अब तक कितने घरों तक पहुंचा पानी--अभी कार्य शुरू नहीं।- 1,56,183 घरों तक जल पहुंचाने का है लक्ष्य
- 450 ग्राम पंचायतों को हर घर नल योजना से जोडऩे की तैयारी- 380 गांवों में प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं पहले फेज में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।