Har Ghar Tiranga : वाराणसी में डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक
Har Ghar Tiranga आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली। प्रधान डाकघर से रवाना होकर समापन गंगा तट के नमो घाट (खिड़किया घाट) पर हुआ।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 09:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर से रवाना किया और इसका समापन गंगा तट के नमो घाट (खिड़किया घाट) पर हुआ। यह अभियान विशेश्वरगंज, मछोदरी पार्क, बिड़ला हास्पिटल, गायघाट, काशी रेलवे स्टेशन, स्वामी नारायण मंदिर, प्रहलाद घाट, राजघाट से होते हुए नमो घाट पहुंचा।
डाकघरों के माध्यम से तिरंगे की मात्र 25 रुपये (जीएसटी सहित) में बिक्री की जा रही है। तिरंगा ई-पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से भी होम डिलीवरी प्राप्त किया जा सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से सवा दो लाख तिरंगों की बिक्री का प्राथमिक लक्ष्य है, जिनमें से 47 हजार झंडे डाकघरों के काउंटर्स पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रभात फेरी में प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर सीएस बरुआ, कैंट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे सहित 200 से अधिक डाक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा में पहुंचेंगे मंत्री नंद गोपाल नंदी
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्र भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी ने शुक्रवार को कबीरचौरा में पत्रकारवार्ता में बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का काशी आगमन रविवार, सात अगस्त को सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशाल तिरंगा यात्रा बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी सर्किट हाउस तक आयोजित है। इसमें वैश्य समाज उत्तरप्रदेश के पदाधिकारी व सदस्य के साथ ही व्यापारी व उद्यमी अपनी चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर राष्ट्रध्वज के साथ भागीदारी करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी नेता अजित सिंह बग्गा ने बताया कि दोपहर ढाई बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में सनसाइन होटल के सभागार में चंदौली जनपद के उद्यमियों व व्यापारियों समेत वैश्य समाज के लोगों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि नंदगोपाल गुप्ता नंदी विचार व्यक्त करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।