Move to Jagran APP

Jagran Forum 2021 : वाराणसी में आयोजित जागरण फोरम 2021 की कुछ झलकियां

पांच सत्रोंं के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश के विकास की संभावनाओं पर मंथन तो हुआ ही साथ ही राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द ने काशी शिव के साथ ही मां गंगा के स्‍नेह और संस्‍कृति पर अपने विचारों से लोगों को मानो मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 08:46 PM (IST)
Hero Image
दैनिक जागरण फोरम 2021 के आयोजन की कुछ झलकियां।
वाराणसी, जेएनएन। भगवान शिव की नगरी काशी में 15 मार्च 2021 को जागरण समू‍ह की ओर से आयोजित एक दिवसीय जागरण फोरम का आयोजन संपन्‍न हो गया। पांच सत्रोंं के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश के विकास की संभावनाओं पर मंथन तो हुआ ही साथ ही राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द ने काशी, शिव के साथ ही मां गंगा के स्‍नेह और संस्‍कृति पर अपने विचारों से लोगों को मानो मंत्रमुग्‍ध कर दिया। समारोह के समापन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के चार वषर्ों के दौरान विकास की रूपरेखा और लक्ष्‍यों का खाका खींचा। पेश है कार्यक्रम की कुछ झलकियां -  

जागरण फोरम 2021 के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द का स्वागत करते दैनिक जागरण के सीईओ संजय गुप्त। - फोटो : जागरण

जागरण फोरम 2021 के दौरान उद्घाटन सत्र में राष्ट्रगान करते जागरण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी। फोटो : जागरण

 

जागरण फोरम 2021 के दौरान मंच पर गायिका अनुराधा पौडवाल का सम्मान। फोटो : जागरण

जागरण फोरम 2021 के दौरान मंच पर राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द और अन्य।। फोटो : जागरण

जागरण फोरम 2021 के दौरान राष्ट्रगान और ताज होटल सभागार में मौजूद लोग। फोटो : जागरण

जागरण फोरम 2021 में पहले सत्र के दौरान बोलते अपर मुख्‍य सचिव नवनीत सहगल। फोटाे : जागरण 

जागरण फोरम 2021 में दूसरे सत्र के दौरान संबोधित करते डा. जगदीश सिंह। फोटो : जागरण

 

दैनिक जागरण फोरम के सत्र में रिवाज और मिजाज में बोलती प्रो.मिताली देव दाएं से बाएं डा.राजेश्वर आचार्य, अमिताभ भट्टाचार्य, प्रो अरूणा सिंह। फोटो : जागरण

दैनिक जागरण फोरम में बीएचयू के दिव्यांग छात्र इंद्रजीत साकेत को सम्मानित करते पदमश्री राजेश्वर आचार्य। फोटो : जागरण

दैनिक जागरण फोरम के सत्र में कनेक्टिविटी का नया मैप में बोलते यूपीडा के चीफ इंजीनियर मनोज गुप्त मध्य में, बाएं मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, दाएं महाप्रबंधक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन अजीत मिश्रा व शाश्वत मिश्रा। फोटो : जागरण

दैनिक जागरण फोरम के पांचवें सत्र के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल से कारीडोर के बारे में जानकारी लेते लोग। फोटो : जागरण

 

दैनिक जागरण फोरम में समापन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापन देते जागरण वाराणसी के निदेशक वीरेंद्र कुमार गुप्‍त। फोटो:  जागरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।