महादेव के शहर में एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर्स अवकाश पर, हैदराबाद व बेंगलुरू की उड़ान निरस्त
एयरपोर्ट से संचालित हैदराबाद का विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 1172 सुबह 510 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे आता है। यही विमान वापसी में हैदराबाद जाता है। इसके लिए 150 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। एयरलाइंस की ओर से अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया।
संवाद सूत्र, जागरण, बाबतपुर। पायलट समेत क्रू मेंबरों के अवकाश पर जाने से देश के विभिन्न हवाई अड्डों से संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 उड़ाने बुधवार को निरस्त रहीं। इससे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद व बेंगलुरू का विमान निरस्त रहे।
एयरपोर्ट से संचालित हैदराबाद का विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 1172 सुबह 5:10 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे आता है। यही विमान वापसी में हैदराबाद जाता है। इसके लिए 150 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था।
इसे भी पढ़ें-चंदौली में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव; चपेट में आने से चार लोगों मौत
इसी तरह बेंगलुरू से एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 1642 सुबह 5:10 बजे उड़ान भरकर सुबह 7:40 हजे वाराणसी एयरपोर्ट आता है। इससे बेंगलुरू के लिए 165 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था।
इसे भी पढ़ें- आगरा किला की खाई में निकली ऐसी मशीन, देखकर पुरातत्व विभाग भी हुआ हैरान, जांच में जुटी पूरी टीम
एयरलाइंस की ओर से अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया। यह भी लिखा गया कि विमान निरस्त होने के कारण यात्री टिकट कैंसिल कर धनराशि रिफंड ले सकते हैं।
हवाई यात्रा के लिए आगे की तारीख बुक करने के भी विकल्प दिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्थानीय प्रबंधक विक्रांत सिंह ने बताया कि हैदराबाद और बेंगलुरू की उड़ानें आपरेशनल कारणों से निरस्त करनी पड़ीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।