Move to Jagran APP

मेरी सरकार बनीं तो बाइक पर बैठ सकेंगे तीन सवारी, बोले- सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

Suheldev Bharatiya Samaj Party सुभासपा ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में बनीं तो बाइक पर तीन सवारी बैठने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक भाजपा के साथ माफिया और गुंडे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 12:10 AM (IST)
Hero Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में बनीं तो बाइक पर तीन सवारी बैठने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस, यातायात और परिवहन अधिकारी उत्पीडऩ नहीं करेंगे। मोटरसाइकिल पर दो लोगों की बैठने की अनुमति है, यदि तीन सवारी बैठ जाते हैं तो पुलिस पकड़कर उन्हें बेइज्जत करती है यह नहीं होगा। हो सकता है कि बाइक पर तीन लोग मजबूरी में बैठे हों। पुलिस को चालान करने से पहले वजह जाननी चाहिए। कहा कि ट्रेन के एक डिब्बे में 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन उस डिब्बे में दोगुना तक लोग बैठ जाते हैं और कोई चालान नहीं होता है।

भाजपा के पास बृजेश सिंह तो हमारे पास मुख्तार : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक भाजपा के साथ माफिया और गुंडे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ बृजेश सिंह हैं तो हम मुख्तार के साथ हैं। मुख्तार अंसारी फिर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे। मुख्तार को अदालत ने अभी दोषी करार नहीं दिया है, ऐसे में हम उन्हें अपराधी या बदमाश नहीं कह सकते हैं, हम इतना जानते हैं कि इनका नाम वोटर लिस्ट में है वह जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने तो थे उनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे थे, अपने शासनकाल में उन्होंने सभी मुकदमे खत्म करा दिए। इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर भी अपराधिक मुकदमे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा में बोले कि दो लड़कों से सावधान रहना, वह अखिलेश यादव और जयंत चौधरी है लेकिन ओमप्रकाश राजभर को भूल गए, यह तीन परमाणु बम है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।