Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर दुकानदारों से अवैध वसूली, विरोध में उतरे लोगों ने बंद रखी दुकानें; कार्रवाई की मांग
Kashi Vishwanath Temple बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदारों ने बीएचयू के छात्रों पर अवैध वसूली करने की शिकायत की है। इस संबंध में चीफ प्राक्टर को पत्र लिखा है। शनिवार को विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं। इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। Kashi Vishwanath In BHU: बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदारों ने बीएचयू के छात्रों पर अवैध वसूली करने की शिकायत की है। इस संबंध में चीफ प्राक्टर को पत्र लिखा है।
छात्रों पर जबरन चंदा वसूलने का आरोप
शनिवार को विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं। इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। दुकानदार कमलेश, सुनील और केदार सिंह समेत दर्जन भर दुकानदारों का आरोप है कि छात्रों द्वारा जबरन चंदा वसूला जा रहा है। बिरला स के छात्रों द्वारा सरस्वती पूजा के लिए 11 हजार रुपये का चंदा हर दुकान से मांगा जा रहा है। वह जबरदस्ती खाते-पीते हैं और पैसा भी नहीं देते। मांगने पर मारपीट की धमकी देते हैं।
बिरला, एलबीएस राजाराम हास्टल के अलावा कला व सामाजिक विज्ञान के छात्रों की तरफ से ऐसा कृत्य आए दिन किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।