Move to Jagran APP

बीएचूय के सेंट्रल हिंदू स्कूल में नौंवीं तक लाटरी से प्रवेश प्रक्रिया पूरी, सात कक्षाओं में छात्रों का हुआ चयन

शिक्षा संकाय स्थित चाणक्य प्रेक्षागृह में बीएचयू से सम्बद्ध विद्यालयों क्रमशः सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल एवं रणवीर संस्कृत विद्यालय की विभिन्‍न कक्षाओं में ई लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को पूरी कर ली गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 07:02 PM (IST)
Hero Image
बीएचयू में विरोध के बीच एडमिशन पूरा कर लिया गया।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। तमाम विरोध के बावजूद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हिंदू स्कूल में नौवीं तक लाटरी सिस्टम के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शिक्षा संकाय स्थित चाणक्य प्रेक्षागृह में बीएचयू से सम्बद्ध विद्यालयों क्रमशः सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल, सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल एवं रणवीर संस्कृत विद्यालय की कक्षाओं (एलकेजी., नर्सरी, 1, 6, 9) में ई लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को हुआ। इस प्रवेश प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने का दायित्व इस बार सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल ने निर्वहन किया।

विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्रो. अंजलि बाजपेयी की अगुआई में यह प्रवेश प्रक्रिया स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. संजय श्रीवास्तव सहित लॉटरी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एमएस पाण्डेय (अंग्रेजी विभाग) एवं अन्य स्कूल बोर्ड सदस्यों, लाटरी कमेटी सदस्यों तथा तीनों विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकां और समन्वयकां की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुई। इस अवसर पर यादृच्छिक (रैंडमली) रूप से चयनित कुछ अभिभावक भी पूरी प्रक्रिया के साक्षी रूप में उपस्थित रहे।

सांख्यिकी विभाग के प्रो. जीपी.सिंह ने कंप्‍यूटर की सहायता से रैंडम प्रक्रिया के जरिये ई लॉटरी द्वारा तीनों विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित कराया। प्रो. एमएस पाण्डेय इस प्रवेश प्रक्रिया का समारम्भ तथा रणवीर संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य एवं सम्प्रति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में ज्योतिष के प्रो. विनय कुमार पाण्डेय जी ने उपस्थित समस्तजनों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य प्रो. अंजली वाजपेयी, चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह, स्कूल बोर्ड के सदस्य प्रो. एसके मिश्रा, प्रो. एचएल प्रजापति सहित लगभग 180 अभिभावक एवं अभ्यर्थी मौजूद थे।

विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश का विवरण

1. एल. के. जी. (सी. एच. जी. एस., कोल्हुआ) - 120

2. नर्सरी (बरकछा) - 40

3. कक्षा-1 (रणवीर संस्कृत विद्यालय) - 40

4. कक्षा-VI (से. हि. ब्वायज स्कूल) - 90

5. कक्षा-VI (से. हि. गर्ल्स स्कूल) - 98

6. कक्षा-IX (से. हि. ब्वायज स्कूल) - 100

7. कक्षा- IX (से. हि. गर्ल्स स्कूल) - 11

उपर्युक्त कक्षाओं में उक्त विवरण के अनुसार ही प्रवेश सम्पन्न हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।