Move to Jagran APP

महाशिवरात्रि में स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद, पैकेट में शामिल होंगी ये वस्तुएं

Mahashivratri अब आप घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक समझौते के तहत नए स्वरूप में प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट से उपलब्ध कराया जा रहा है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Mar 2024 11:08 AM (IST)
Hero Image
महाशिवरात्रि में स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद, पैकेट में शामिल होंगी ये वस्तुएं
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब आप घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक समझौते के तहत नए स्वरूप में प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट से उपलब्ध कराया जा रहा है।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीआर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है।

डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपये में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।

प्रसाद में शामिल वस्तुएं

प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की तस्वीर, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना रहता है।

एसएमएस से मिलेगी जानकारी

वरिष्ठ डाक अधीक्षक राम निवास ने बताया कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीआर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें: कान्हा बने दूल्हा, गुंजन को पहनाई वरमाला; कृष्ण भक्ति में लीन युवती ने कन्हैया संग रचाई शादी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।