Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी में अर्धसैनिक बलों समेत 1300 जवानों के सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, विजय जुलूस पर लगी पाबंदी

Varanasi Lok Sabha Result पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का रविवार शाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया। सुरक्षा पार्किंग मतगणना स्थल पर प्रवेश आदि के लिए पूर्व में बनी रणनीति के मुताबिक की गई व्यवस्था को देखा। सुनिश्चित किया गया कि सीपीएमएफ पीएसी और सिविल पुलिस तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए रहेगी। 20 राजपत्रित अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

By Rakesh Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
अर्धसैनिक बलों समेत 1300 जवानों के सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना

जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Varanasi Lok Sabha Result) पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का रविवार शाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया। सुरक्षा, पार्किंग, मतगणना स्थल पर प्रवेश आदि के लिए पूर्व में बनी रणनीति के मुताबिक की गई व्यवस्था को देखा।

सुनिश्चित किया गया कि सीपीएमएफ (अर्ध सैनिक बल), पीएसी और सिविल पुलिस तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए रहेगी। 20 राजपत्रित अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

पुलिस आयुक्त और डीएम ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक प्वाइंट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। विजय जुलूस कोई नहीं निकाल पाएगा। बताया कि स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, गार्द रूम की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। बिजली आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम में रखे रजिस्टरों के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली गई। बताया कि 200 अर्द्धसैनिक बल के जवान, 100 पीएसी जवान और 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पहड़िया मंडी में ऐसी होंगी व्यवस्थाएं

- गेट नंबर 01 से मतगणना ड्यूटी में लगाये गए कर्मचारी और मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे।

- गेट नंबर 03 से प्रत्याशियों, पोलिंग एजेंट व इलेक्शन एजेंट प्रवेश करेंगे।

- मतगणना स्थल से 200 मीटर दूर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

- मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन (पोलिंग एजेंट के लिए भी) वर्जित रहेगा।

- डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही एक-एक व्यक्ति को एंट्री मिलेगी।

- बिना पास/ड्यूटी कार्ड के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा।

- लाइटर, माचिस समेत ज्वलनशील पदार्थ व शस्त्र आदि वर्जित रहेगा।

इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस जिले में आज रात से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, इस कारण किया जाएगा शटडाउन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर