Move to Jagran APP

वाराणसी में बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 11 मजदूर दबे; एक की मौत

वाराणसी में भेलूपुर जल संस्थान के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 11 मजदूर दब गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हैं। मृतक की पहचान बबलू के रूप में हुई जिसकी शादी दो साल पहले हुई थी और पत्नी गर्भवती है। पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी में बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 11 मजदूर दबे; एक की मौत
जागरण संवाददाता, वाराणसी। भेलूपुर जल संस्थान के पास बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से 11 मजदूर दब गए। आननफानन सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां एक मजदूर बबलू (25) को मृत घोषित कर दिया गया। 

इस घटना में 10 अन्य मजदूर घायल हैं। इनमें मुन्नी लाल (45) व प्रकाश (25) की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान बबलू कौआसाथ थाना अदलहाट, जिला मीरजापुर के रूप में हुई। 

परिजनों के अनुसार, बबलू की दो साल पहले ही शादी हुई थी। पत्नी इस समय गर्भवती है। वहीं घायलों में जीयुत, मनोज, विनोद, टिंकू, सूबेदार, राजकुमार, राजू, मनोज कुमार हैं, जिनमें मुन्ना का हाथ टूट गया है। 

घायल विनोद के अनुसार, नीचे बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी खिसक गई और उसी के नीचे हम लोग दब गए। पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही ठेकेदार की तलाश की जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।