Move to Jagran APP

Independence Day 2024: कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, दिल्ली की पार्सल बुकिंग पहले से की गई है बंद

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। वहीं राजधानी दिल्ली जा रही ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके मद्देनजर काशी में बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान तो कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस सुरक्षा का मोर्चा संभाले रही।

By Rakesh Srivastava Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:18 PM (IST)
Hero Image
बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने संभाला मोर्चा
जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जाने लगी है। मंगलवार को बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान तो कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस सुरक्षा का मोर्चा संभाले रही।

खोजी श्वान के जरिए दोनों ही सुरक्षा एजेंसियों के जवान संदिग्ध वस्तुओं को चेक करने के साथ ही यात्रियों को भी अलर्ट करते नजर आए। कहा कि कुछ संदिग्ध दिखे तो जरूर सूचित करें।

रेलवे सुरक्षा बल की अलग-अलग टीमों ने किया निरीक्षण

बनारस रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्टर परमेश्वर दयाल के नेतृत्व तें सुबह ही रेलवे सुरक्षा बल की अलग-अलग टीमें प्लेटफार्म नंबर एक से आठ तक भ्रमणशील नजर आईं।

दिल्ली के लिए पार्सल की सुरक्षा के दृष्टिगत बुकिंग पहले से बंद है, लेकिन शेष जगहों के लिए भेज जा रहे सामानों को खोजी श्वान से चेक कराया गया। कमोबेश ऐसी ही स्थिति कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Independence Day: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का लखनऊ से था खास नाता, चारबाग से चिनहट तक दिखती है छाप

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने टीम के साथ किए चेकिंग

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हेमंत कुमार सिंह टीम के साथ चेकिंग करते नजर आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव अपनी टीम के साथ शाम में चेकिंग किए।

बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत रेल मंडल में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल पुलिस ने भी अलग-अलग स्टेशनों पर चेकिंग की।

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर रोजवेज चलाएगा 30 अतिरिक्त बसें, 17 से 22 अगस्त तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।