भारत संचारी व गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने में सक्षम, बीएचयू में बोले- केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कहा कि भारत अब संचारी व गैर संचारी दोनों के रोगों पर नियंत्रण पाने में सक्षम है। कोरोना काल के दौरान हमने पूरी दुनिया को दिखाया भी।
By Mukesh Chandra SrivastavaEdited By: Anurag SinghUpdated: Sun, 16 Oct 2022 10:59 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कहा कि भारत अब संचारी व गैर संचारी दोनों के रोगों पर नियंत्रण पाने में सक्षम है। कोरोना काल के दौरान हमने पूरी दुनिया को दिखाया भी। उन्होंने कहा कि महामना ने एक छत के नीचे शिक्षा के हर क्षेत्र को गढ़ा, जहां हर विषय को पढ़ा जाता सकता है। इसी से प्रेरणा लेकर आज कई देश ऐसे संस्थान बना रहे हैं। मंत्री चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के 62वें स्थापना पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डीन आफ रिसर्च प्रो. अशोक कुमार द्वारा एम्स नई दिल्ली के बराबर सुविधा व फंड के लिए पहल किए जाने की मांग पर मंत्री डा. सिंह ने कहा कि नाम से बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ता। ऋषिकेश, रायपुर का नाम लेते हुए कहा कि आज देश में कई एम्स हैं, लेकिन बीएचयू का आइएमएस कई मामले में आगे है। यहां की रैकिंग व आउटकम देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन प्रो. डी मजूमदार, एनएस विवि सासाराम के वीसी प्रो. एमके सिंह, बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने तीन वर्षों में रिसर्च व चिकित्सा क्षेत्र कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. एसके गुप्ता व प्रो. टीपी चतुर्वेदी ने किया।
इस मौके पर वित्ताधिकारी डा. अभय ठाकुर, एसएस अस्पताल के चिकित्साधिक्षक प्रो. केके गुप्ता, प्रो. विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. केएन द्विवेदी, ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह, प्रो. एसके जैन, प्रो. वीके दीक्षित, प्रो. जीएन श्रीवास्तव, प्रो. एनके अग्रवाल, प्रो. सरिता चौधरी, प्रो. किशोर पटर्धन, डा. संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान का रिपोर्ट कार्ड एवं मैगजीन का विमोचन किया गया। संस्थान का रिपोर्ट कार्ड निदेशक प्रो. एसके सिंह ने प्रस्तुत किया। संचालन डा. किरन गिरी व डा. शोभा भट्ट ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।