वाराणसी में चार देशों के 32 राउंड स्क्वायर प्रमाणित विद्यालयों के 252 विद्यार्थी कांफ्रेंस में होंगे शामिल
वाराणसी में सनबीम लहरतारा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है इसमें चार देशों के 32 राउंड स्क्वायर प्रमाणित विद्यालयों के 252 विद्यार्थी भाग लेंगे। कांफ्रेंस में विद्यार्थियों को नेतृत्व और आत्म -चिंतन के गुण सिखाए जाएंगे। प्रो. हिमांशु राय ने इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सनबीम लहरतारा में बुधवार को शुरू हुए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में चार देशों के 32 राउंड स्क्वायर प्रमाणित विद्यालयों के 252 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता होगी। उनसे आइआइएस इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, पद्मश्री दादी पुदुमजी संवाद करेंगी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बच्ची के गले को जकड़कर घसीटता रहा कुत्ता, लगे 18 टांके तो मुश्किल से बची जान, आप भी रहें सतर्क...
इस काफ्रेंस में मुख्य रूप से वुडरिज कालेज एंड प्रीपेरेटरी स्कूल साउथ अफ्रीका, आल सैंट्स नैनीताल, जेम्स मिलेनियम शारजाह, मेयो कालेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, पोद्दार पर्ल स्कूल दोहा कतर, शिव नादर स्कूल नोएडा, द ब्रिटिश स्कूल पटियाला, द दून स्कूल देहरादून समेत चार देशों के विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मिलित होंगे। शिक्षा के वैश्विक आयाम में लीडरशिप पर केंद्रित इस कार्यक्रम में में विद्यार्थियों को नेतृत्व एवं आत्म-चिंतन के गुण सिखाए जाएंगे। विश्व गुरु माने जाने वाले शहर की हवा में घुली निडर लीडरशिप के जरिए विद्यार्थी संस्कृति, भाषा, शिक्षा और कला के विभिन्न आयामों के माध्यम से जीवन में बेहतर नेतृत्व की कला कुशलता से रूबरू होंगे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर से किया प्रदर्शन, उठाई यह मांग
प्रो. हिमांशु राय ने बतौर मुख्य अतिथि इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में प्रत्येक विद्यार्थी को अपने अंदर के अलौकिक शक्ति एवं सामर्थ्य को चिन्हित कर उसे निखारने के गुड़ बताए। उन्होंने कहा कि नेतृत्व वही कर सकता है जो बहुमुखी प्रतिभा की साधना करता हो और हर कला का सम्मान करता हो।
यह भी पढ़ें : वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनेगा नया उपकेंद्र, बिजली से रोशन होगा पूरा क्षेत्र
देश के विभिन्न प्रांतों और दूसरे देशों से आये अतिथियों का स्वागत सनबीम शिक्षण समूह की निदेशक अमृता बर्मन ने किया। अपने स्वागत वक्तव्य में उन्होंने कहा कि ऐसे कॉन्फ्रेंस शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, बल्कि वैश्विक शिक्षा का साधु संकल्प है और इसी के जरिए हम पूरे विश्व में समता और समानता ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें : रेल पटरी से बिजली के सफल उत्पादन के बाद भविष्य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीडियो...
सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष ड्रा. दीपक मधोक और उपाध्यक्ष भारती मधोक ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के माता पिता को विशेष बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये कान्फ्रेंस हमारे साथ साथ सभी माता पिता और स्कूल्स का वसुधैव कुटुम्बकम की विश्वभर में पुनर्स्थापना का संकल्प है। ऐसे वैश्विक मंच पर विचारों के आदान प्रदान के माध्यम से हम सारे भेदभाव को पीछे छोड़ कर वैश्विक एकता की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 133 साल बाद नीदरलैंड के परिवार ने बलिया में तलाशे अपने पुरखे, तलाश अभी भी जारी...
ऐसे समागम के माध्यम से विद्यार्थियों को एक दूसरे को जानने, समझने के साथ-साथ एक दूसरे की सांस्कृतिक विरासत को भी समझने और उस पर अध्ययन करने का मौका मिलता है। शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. शिक्षा के माध्यम से और ऐसे समागम के माध्यम से ही हम सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण विश्व के सपने को साकार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बलिया में रोटी ही खाने की जिद पर अड़े पति को चाकू से गोद डाला, मरणासन्न हाल में पहुंचा अस्पताल
इस कान्फ्रेंस में प्रतिभागियों को विख्यात कठपुतली के कलाकार पद्मश्री से सम्मानित दादी पुदुमजी, लोकप्रिय टीवी न्यूज होस्ट ऋचा अनिरुद्ध, स्कूल शिक्षा को स्कूल सिनेमा से जोड़ने वाले फिल्ममेकर सैयद सुल्तान अहमद, कथक के दिग्गज निर्माल्य शर्मा, थिएटर क्विज़ एवं भाषाविद् परनब मुखर्जी, कथाकार विक्रम श्रीधर एवं सिमी जैसे दिग्गजों को सुनने और उनसे मुखातिब होने का मौका मिलेगा। इस दौरान वो जीआई टैग विशेषज्ञ पद्मश्री रजनीकांत से मिलकर बनारस की कारीगरी और जीआई टैग के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रहण करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।